गरीबों को बांटने के लिए भेजे गए चावल की देर रात हो रही थी चोरी, 27 टन जब्त

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत जिस चावल को आदिवासियों को बांटा जाना था, उसकी बड़े पैमाने पर चोरी और हेराफेरी की जा रही है। कवर्धा जिला प्रशासन ने रविवार देर रात चोरी की इस साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 27 टन चावल बरामद किया है। इसचावलों को वेयर हाउस से निकालकर ट्रकों के जरिए दूसरी जगह भेजा जा रहा था। टीम ने पुलिस की मदद से पीछा कर तीन ट्रकों को पकड़ लिया, जबकि एक चालक 60 क्विंटल चावल लेकर भाग निकला।
सूर्यास्त के बाद नहीं की जा सकती है चावल की सप्लाई
- जानकारी के मुताबिक, आदिवासी बाहुल्य इलाके बोलड़ा में पीडीएस योजना के तहत चावल राशन की दुकानों में सप्लाई किया जाना था। चावल बोलड़ा स्थित वेयर हाउस में रखे हुए थे। वहां से रविवार देर रात चावल लेकर तीन ट्रक निकले। इसके बाद बोलड़ा से पहले ही रास्ते में आशा फ्यूल्स के पास उतारकर चावल एक अन्य गाड़ी (स्वराज माजदा) में भरे जा रहे थे। इसी दौरान प्रशासन की टीम ने छापा मार दिया। पुलिस और प्रशासन को देख चालक ट्रक लेकर भागने लगे। इस पर पीछा कर पुलिस ने तीन ट्रकाें को पकड़ लिया।
- इस दौरान एक चालक ट्रक (स्वराज माजदा) लेकर भागने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि उस ट्रक में करीब 60 क्विंटल चावल था। प्रशासन की टीम ने ट्रकाें को जब्त करने के साथ ही वेयर हाउस को भी सील कर दिया है। वहीं भागे हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। नियमानुसा, सूर्यास्त के बाद चावल की सप्लाई नहीं की जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ियां किसी त्रिलोचन सिंह नाम के व्यक्ति की हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ज्यादातर राशन दुकानों से यही खेल चल रहा है।
-
राशन दुकानों की भी मिलीभगत की आशंका, वर्ष 2012 से चल रहा है खेल
अधिकारियों के मुताबिक, कई दिनों से ऐसी हेराफेरी करने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि ये सारा खेल वर्ष 2012 से चल रहा है। आदिवासी इलाकों में चावल कम बांटा जाता था। इसमें दुकानदारों की भी मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। जिन दुकानों में चावल बंटने थे, उनमें से दो दुकानें स्वंसहायता समूह की महिलाएं चलाती हैं, जबकि एक राशन दुकान विभाग चला रहा है। इसको लेकर अब प्रशासन की ओर से इन दुकानों और वितरण को लेकर जांच की जाएगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100