एक क्लिक में पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें | top 10 national international news on 3rd may | nation – News in Hindi
1. कोरोना वायरस: देश में 24 घंटे में 2487 नए केस, 83 लोगों की मौत; संक्रमितों का आंकड़ा 40,000 के पार
>>देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2487 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. वहीं एक दिन में 83 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)2.लॉकडाउन: किस राज्य में कब से खुलेंगी शराब की दुकानें, पूरी जानकारी यहां
>>गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, कंटेनमेंट जोन यानी वो इलाके जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है वहां शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. इसके अलावा रेड, ऑरेंज और ग्रीन तीनों जोन में शराब की दुकानें खुलेंगी. (यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
3.COVID-19: CM केजरीवाल बोले- पूरी दिल्ली रेड जोन में फिर भी केंद्र की दी हुई छूट करेंगे लागू
>>दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के लिए 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. केजरीवाल ने आगे कहा, ‘पूरी दिल्ली रेड जोन में है. इसमें केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं.’
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
4.मुंबई: एक दिन में 21 लोगों की मौत और 441 कोरोना केस, अब तक 343 मौतें
>>रविवार को आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 441 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में 21 लोगों की मौत भी हुई है. मुंबई में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8613 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 343 लोगों की मौत हो चुकी है.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
5.आपको मिला IT डिपार्टमेंट का ये मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, हो सकता है बड़ा नुकसान
>>इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स को रिफंड (IT Refund) का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ ई-मेल से आगाह किया है. IT डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे गए हैं.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
6.वुहान के लैब ने डिलीट कीं कोरोना का राज खोलने वाली ‘सीक्रेट तस्वीरें’
>>द सन की रिपोर्ट के मुताबिक वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी के साइंटिस्ट चमगादड़ों के सैंपल्स के साथ दिखाए दे रहे हैं. इन तस्वीरों में सेफ्टी का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. वैज्ञानिक बिना किसी सुरक्षित उपकरण के चमगादड़ों के सैंपल्स के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों पर दुनियाभर के डिप्लोमैट्स और वैज्ञानिकों ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद वुहान के लैब ने अपने वेबसाइट से ये तस्वीरें हटा लीं.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
7.Video: बाणगंगा में विसर्जित की गईं ऋषि कपूर की अस्थियां, रणबीर-रिद्धिमा के साथ दिखीं नीतू कपूर
>>बेटी रिद्धिमा कपूर के मुंबई पहुंचते ही ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के क्रिया-कर्म से संबंधित पूजा को किया जा रहा है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) को रविवार को अलग-अलग पूजा व कर्मकांड और बाणगंगा के घाट पर देखा गया. बताया जा रहा है कि परिवार ने यहां ऋषि की अस्थियां विसर्जित की हैं.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
8.Coronavirus: फिर मदद के लिए आगे आए विराट कोहली, लिया ये बड़ा फैसला
>>कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे वक्त पर कई भारतीय खिलाड़ी पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. विराट कोहली ने भी सरकार के फंड में 3 करोड़ रुपये का दान दिया था. अब विराट कोहली एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
ऑनलाइन आज से शुरू हो रही है मोबाइल, AC जैसे सामान की सेल, यहां के लोग कर सकते हैं खरीदारी
>>अभी तक ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ ज़रूरी सामान बेचने की अनुमति थी, लेकिन तीसरे चरण में छूट के बाद ऑरेंज और ग्रीज ज़ोन में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी की जा सकेगी…
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
10. जो एक बार कोरोनाग्रस्त हो चुका, क्या वाकई उसे दोबारा नहीं हो सकता संक्रमण?
>>मीडिया में आ रही खबरों को ध्यान से पढ़ना ज़रूरी है क्योंकि कई बार तथ्य होते नहीं या छुपाकर दर्ज किए जाते हैं. कोरोना वायरस संबंधी कुछ खबरों में इस तरह के दावे से आप चौंक सकते हैं लेकिन इस बारे में आपको जागरूक होने की ज़रूरत है क्योंकि इस दावे को लेकर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है. जानें पूरा ब्योरा.