COVID-19: केरल में 4 और क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित, राज्य में कुल हॉटस्पॉट हुए 84 । COVID-19: 4 more area hotspots declared in Kerala, 84 hotspots in the state | nation – News in Hindi
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 499 मामले पाए गए हैं (सांकेतिक फोटो)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण (Corornavirus Infection) के कुल 499 मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 401 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त (Infection free) हो चुके हैं जबकि 95 लोग अब भी उपचाराधीन (Under Treatment) हैं.
राज्य (State) में कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus Infected) पाए गए लोगों की कुल तादाद 499 है.
रविवार को भी केरल में नहीं सामने आया कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला
राज्य में एक मई को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) का कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन शनिवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं रविवार को भी केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी पॉजिटिव (Positive) मामला सामने नहीं आया है.स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘कासरगोड़ (Kasaragod) के एक व्यक्ति का कन्नूर (Kannur) में इलाज चल रहा था. रविवार को उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और आज संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.”
401 लोग उपचार के बाद हुए संक्रमणमुक्त, 95 लोग अब भी विचाराधीन
राज्य में अब तक 401 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त (Infection free) हो चुके हैं जबकि 95 लोग अब भी उपचाराधीन (Under Treatment) हैं.
उन्होंने बताया, “राज्य में लगभग 21, 720 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 388 लोग विभिन्न अस्पतालों (Different Hospitals) के पृथक-वास (Isolation) में भर्ती हैं. अब तक कुल 32, 217 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.”
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस 40 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2487 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. वहीं एक दिन में 83 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के 28,070 एक्टिव केस हैं. अब तक 10,887 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस- देश में एक दिन में 83 की मौत और 2487 केस, आंकड़ा 40 हजार के पार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 8:49 PM IST