छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने शराब दुकान को बंद करने बड़ा फैसला लिया है

सबका संदेश 94245569117

राज्य सरकार ने शराब दुकान को बंद करने बड़ा फैसला लिया है। आने वाले अप्रैल माह से कबीरधाम के 6 व बेमेतरा जिले के 2 दुकानों को बंद करने आदेश जारी किया है। राज्य आबकारी विभाग ने शनिवार को इस आदेश को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है।

आदेश के मुताबिक बेमेतरा जिले के एक भी देशी शराब दुकान को बंद नही करने का फैसला लिया है। इस जिले के देवकर व दाढ़ी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद किया जाएगा। वहीं कबीरधाम जिले के 5 दुकान बंद होंगे। इनमें चिल्फी, जंगल तरेगांव व पंडरिया के एक देशी शराब दुकान शामिल है। इसी प्रकार पोंड़ी व जंगल रेंगाखार के अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करने का फैसला लिया

सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्र के दुकान काे बंद नहीं किया जा रहा : वर्तमान सूची में दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र स्थित शराब दुकान को बंद नही किया जाएगा। इससे आमजन नाराज है। ग्रामीण रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि पंडरिया क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना होती है। पंडरिया में 2 देशी व अंग्रेजी शराब दुकान है। पंडरिया ब्लॉक में ज्यादातर सड़क दुर्घटना शराब के कारण हुए है। यहां शराब पीकर लोग वाहन चलाते है।सबका संदेश।

इस कारण दुर्घटना हो रही है। लेकिन केवल 1 ही शराब दुकान को बंद करना गलत है। कुकदुर, कुंडा, पंडरिया के देशी व विदेशी शराब दुकान को बंद किया जाना था। इसी प्रकार पोंड़ी के देशी शराब दुकान को बंद भी बंद करना था। यहां केवल अंग्रेजी शराब दुकान को बंद किया जा रहा है। जबकि पोंड़ी जिले का सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव वाला क्षेत्र है। इसे लेकर मांग उठायी थी लोगों ने अफसरों का ध्यानाकर्षण भी कराया था लेकिन बावजूद इसके इसे नजरअंदाज किया।

Related Articles

Back to top button