अहमदाबाद में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार, 3,817 संक्रमित | Death toll from Kovid-19 in Ahmedabad district of Gujarat crosses 200 | nation – News in Hindi
अहमदाबाद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 200 के पार (प्रतीकात्मक फोटो)
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोरोना वायरस से संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए. जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,817 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार को अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए. जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,817 हो गई है. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक अहमदाबाद में रविवार को जिन 23 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई उनमें से 19 अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे.
रविवार को 17 लोग हुए ठीक
प्रशासन ने बताया कि अहमदाबाद में रविवार को 71 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अबतक जिले में 533 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.गुजरात में कोरोना वायरस के मामले
गुजरात में कोविड-19 के 374 नए मामले सामने आए और एक दिन में सबसे अधिक 28 लोगों की मौत, अब कुल मामलों की संख्या 5,428 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक कोरोना से 290 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- आर्मी-एयरफोर्स के बाद अब नेवी ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, जगमगा उठा समंदर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 12:15 AM IST