Lockdown Tamilnadu police imitate Ghana dancing pallbearers urge people stay indoors | VIDEO: हेलमेट के बाद लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस ने किया ये काम | nation – News in Hindi
तमिलनाडु पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोरोना वायरस जैसा हेलमेट, वायरस से मिलते-जुलते वाहनों के जरिए लोगों को संदेश पहुंचाने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने लोगों में जागरूकता फैलाने का एक नया रास्ता अपनाया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लॉकडाउन के बीच एक शख्स खाली सड़क पर बाइक चलाता हुआ आ रहा है. आगे कुछ पुलिसवाले बाइक सवारों को रोक रहे होते हैं. इसी बीच बाइक पर बैठा शख्स सोचने लगता है कि उसे बाइक से उतारा गया और हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर लेटाकर एम्बुलेंस में डाल दिया गया. इतना सोचते ही शख्स बाइक को पीछे दौड़ता है और घर वापस चला जाता है. देखिए VIDEO…
#Cuddalore Police coffin dance awareness.
Our #TamilNadu police rock when it comes to new trends! Amazing ????????????#StayAtHome#StaySafe
@PoliceTamilnadu @DadaAwu#Corona #COVID19 pic.twitter.com/c8Yuv59V7j
— Apoorva Jayachandran (@Jay_Apoorva18) April 29, 2020
इससे पहले लॉकडाउन में कोलम्बिया पुलिस द्वारा कैसे घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसका वीडियो वायरल हुआ था.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 12:23 AM IST