देश दुनिया

कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम, दिल्ली महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बरसाए गए फूल | air force navy indian army flypast gratitude medical professionals all frontline workers fighting coronavirus | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत (India) इस समय कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से जूझ रहा है और इस मोर्चे पर स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन पर इसका मुकाबला कर रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों का इलाज और उनकी देखभाल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. मेडिकल प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के इसी सराहनीय काम को आज पूरा देश सलाम कर रहा है. इसलिए सेना के तीनों अंगों के जवानों ने रविवार को दिल्ली-मुंबई समेत देश कई शहरों में ‘कोरोना योद्धाओं’ को सलामी दी और अस्पतालों पर फूल बरसाए.

बता दें कि दिल्ली के अलावा, भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और केरल समेत अन्य राज्यों के शहरों में सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया. कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए वायुसेना ने पूरे देश में फ्लाई पास्ट करके फूल बरसाए और स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को धन्यवाद देने के साथ-साथ उनकी हौसला अफजाई की.

दिल्ली में सुखोई ने भरी उड़ान
सैन्य विमानों के इन जत्थों में शामिल सुखोई-30 MKI, मिग-29 और जैगुआर ने दिल्ली के केंद्र में स्थित मुख्य मार्ग, राजपथ के ऊपर उड़ान भरी और सुबह करीब 11 बजे से 30 मिनट तक शहर के ऊपर चक्कर लगाया. मुख्य परिवहन विमान सी-130 ने भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अलग से फ्लाई पास्ट किया. हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस विमान ने करीब 500 से 1,000 मीटर तक की ऊंचाई पर ही उड़ान भरी.मुंबई में फूल की पंखुड़ियों की बौछार
कोरोना योद्धाओं की अटूट प्रतिबद्धता के लिए सेना ने मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल का दौरा किया और हेल्थ वर्कर का आभार प्रकट किया. जबकि भारतीय नौसेना के चेतक हेलिकॉप्टर ने कस्तूरबा गांधी अस्पताल, अस्विनी नवल अस्पताल कोलाबा पर फूल की पंखुड़ियों की बौछार के साथ फ्लाई पास्ट भी किया.

उत्तर प्रदेश के इन अस्पतालों पर बरसाए फूल
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और पीजीआई पर भी इंडियन एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया गया. सुबह सवा 10 बजे के करीब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ऊपर आईएएफ के दो हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी और फूलों की बारिश की. इस दौरान डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसी तरह वाराणसी में भी बीएचयू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के ऊपर भी फूलों की बारिश की गई. इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों मेरठ व कानपुर में भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान कई क्विंटल फूल इन योद्धाओं पर बरसाए गए.

दक्षिणी राज्यों में कोरोना योद्धाओं पर बरसाए गए फूल

दक्षिणी राज्यों में सशस्त्र बलों के हेलिकॉप्टरों ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों की अहम भूमिका के लिए फूल बरसाकर उन्हें सम्मानित किया. डॉक्टर, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अस्पताल परिसरों में खड़े होकर रक्षा बलों के सम्मान को स्वीकार किया. भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल के हेलिकॉप्टरों ने हैदराबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, विशाखापत्तनम और बेंगलुरु समेत दक्षिण के कई शहरों में अस्पतालों के ऊपर से उड़ान भरी और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

बेंगलुरु में योद्धाओं का धन्यवाद
उधर, तमिलनाडु के चेन्नई में रक्षा बलों के हेलिकॉप्टरों ने कोविड-19 का इलाज करने वाले चार अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की. वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल के हेलिकॉप्टरों को स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करने के लिए तैनात किया गया था. वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल और तमिलनाडु सरकारी मल्टी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के ऊपर से फूलों की बारिश करता हुआ निकला. बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने विक्टोरिया अस्पताल और कमान अस्पताल पर पुष्प वर्षा की. बेंगलुरु में रक्षा जनसंपर्क कार्यालय ने ट्वीट किया कि मद्रास इंजीनियर ग्रुप (एमईजी), पैराशूट रेजिमेंट प्रशिक्षण केन्द्र (पीआरटीसी), सेना सेवा कोर बैंड ने शनिवार को प्रदर्शन कर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद दिया था.

वायुसेना के ये विमान और हेलिकॉप्टर फूल बरसाते हुए देशभर के शहरों और गांवों से गुजरे. इस दौरान जहां से भी विमान गुजरते गए लोगों में उत्साह और रोमांच देखने को मिला. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों ने इस सलाम को स्वीकार किया.

पीएम मोदी ने भी किया कोरोना वॉरियर्स को सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोविड-19 महामारी (Coronavirus) से निपटने से में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों (Corona Warriors) समेत अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए विभिन्न शहरों और कस्बों में स्थित प्रमुख अस्पतालों के ऊपर सेना (Indian Army) के हेलिकॉप्टरों द्वारा फूलों की बारिश के व्यापक अभियान की रविवार को सराहना की. पीएम मोदी ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके कोविड 19 से जंग में पहली पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स को सलाम भी किया है.

पीएम ने कहा,  ‘कोविड-19 का बहादुरी से मुकाबला करने में सबसे पहली पंक्ति में खड़े लोगों को सलाम. हमारे सशस्त्र बलों द्वारा शानदार प्रदर्शन.’ प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य का आभार व्यक्त करने में शामिल सैन्य विमान, हेलिकॉप्टरों और बैंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया.’

ये भी पढ़ें-

लॉकडाउन की वजह से शादी में न पहुंच सके माता-पिता, पुलिस ने निभाई रस्में किया कन्यादान

कांग्रेस ने भारत की प्रेस स्वतंत्रता रैंक गिरने पर BJP को घेरा, जावड़ेकर बोले- मीडिया को पूरी आजादी



Source link

Related Articles

Back to top button