खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शराब के शौकिनों के लिए खुशखबरी अब कल से खुलने जारही है शराब दुकाने

भिलाई। शराब के शौकिनों के लिए राहत भरी खबर है। लंबा इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक सोमवार 4 मई से तमाम देशी विदेशी मदिरा दुकानें खोल दी जाएंगी। मदिरा दुकानों का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक का होगा। वहीं बार व रेस्टारेंट संचालन को लेकर आदेश में किसी प्रकार का जिक्र नहीं है। छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार देशी विदेशी मदिरा दुकानों में सोशाल डिस्टेसिंग का पालन किया जाएगा। शराब की दो बोतल व बीयर की चार बोतल प्रति व्यक्ति सीमा तय की गई है। यही नहीं शराब की होम डिलीवरी किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि गृहमंत्रालय द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उसके तहत शराब की दुकानों का संचालन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button