खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवदृष्टि ने जूम एप्प के माध्यम से ली सदस्यों की बैठक

लॉकडाउन में भी 160 लोंगों ने किया रक्तादान,
दुर्ग। लॉक डाउन के चलते फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक नई तकनीक  जूम एप्प के माध्यम से संपन्न हुई । संस्था के संस्थापक सदस्य अनिल बल्लेवार नइसकी जानकारी दी कि लॉक डाउन के दौरान बहुत से परिवारों  संस्था से नेत्रदान  व देहदान के लिए सम्पर्क किया लेकिन कोरोना कि वजह से उत्पन्न परिस्तीथियों के कारण संभव नहीं हो सका लेकिन इस दौरान संस्था सामाजिक कार्यों में कार्यरत रही राज आढतिया ने जानकारी दिया कि एक माह में लगभग 160 लोगों ने रक्तदान किया।  अमरावती से जुड़े चंद्रकांत पोपट द्वारा रोज लगभग एक हजार लोगों के भोजन कि व्यवस्था कि गयी । कुलवंत भाटिया के अनुसार संस्था के सदस्यों ने आगामी दिनों में कोरोना से बचने लोगों को जागरूक करेंगे व सभी सदस्यों ने अपने प्रतिष्ठानों में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने व सेनेटाइजर के उपयोग करने का प्रण किया मीटिंग में निर्णय लिया गया कि कोरोना से उपजी स्थिति सामान्य होने पर जिला चिकित्सालय एम्स व जिले के मेडिकल कॉलेज के अधिकारीयों से चर्चा कर प्रसाशन के सहयोग से पुन: जनहित के कार्य नेत्रदान व देहदान प्रारम्भ करेगी,
जूम एप्प के माध्यम से आयोजित बैठक में अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढतिया, किरण भंडारी, डॉ सुधीर हिशीकर,  जितेंद्र हासवानी, मुकेश राठी, रितेश जैन, प्रभु दयाल ,उजाला, वीरेंद्र पाली ,सुरेश जैन, गिरीश नेमा, अभिषेक जैन, अरविन्द खंडेलवाल, अभय माहेश्वरी ,दीपक बंसल, मंगल अग्रवाल, मनीष सहिता छत्तीसगढ, ब्लड डोनर फाउंडेशन  के विकास जायसवाल विवेक साहू प्रेम शोभनी ने अपने सुझाव रखे।

Related Articles

Back to top button