हंदवाड़ा शहीदों को PM मोदी की श्रद्धांजलि, राजनाथ ने कहा- बलिदान नहीं भूलेंगे | PM Modi Amit shah rajnath singh tribute to Jammu kashmir Handwara martyrs | nation – News in Hindi
हंदवाड़ा में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, ‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि. उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया. उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना.’
Tributes to our courageous soldiers and security personnel martyred in Handwara. Their valour and sacrifice will never be forgotten. They served the nation with utmost dedication and worked tirelessly to protect our citizens. Condolences to their families and friends.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजलि देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे सैनिकों को नमन करता हूं. राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के ऋणी रहेंगे. उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’
I bow to our soldiers and security personnel martyred while protecting our motherland during an encounter with terrorists in Handwara in Jammu and Kashmir. Nation will always remain indebted to their supreme sacrifice. My deepest condolences to their bereaved families.
— Amit Shah (@AmitShah) May 3, 2020
राजनाथ सिंह ने लिखी ये बात…
वहीं, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘हंदवाड़ा में जवानों और सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना दुखद और परेशान करने वाला है. हमारे सभी जवानों ने आंतकियों से लड़ने में अदम्य साहस का परिचय दिया है. उनका यह बलिदान और साहस कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
The loss of our soldiers and security personnel in Handwara(J&K) is deeply disturbing and painful. They showed exemplary courage in their fight against the terrorists and made supreme sacrifice while serving the country. We will never forget their bravery and sacrifice.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020
एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा, “मैं हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शहीद हुए सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार के साथ हैं. भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारवालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.”
जवानों को बिपिन रावत ने किया सैल्यू
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सभी जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा- सभी जवानों को सैल्यूट है. ‘जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए ऑपरेशन में सेना के जवानों ने लोगों की जिंदगियों को बचाने की प्राथमिकता दिखाई. उन्होंने कहा, ‘आर्म्ड फोर्सेज उनकी बहादुरी पर गर्व करती हैं, उन्होंने सफलतापूर्वक आतंकियों का सफाया किया. हम उन वीर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’
ये भी पढ़ें:
हंदवाड़ा मुठभेड़: PM मोदी ने कहा- शहीदों की वीरता और बलिदान को भुला नहीं सकते
मिसालः कोरोना वायरस के शिकार लोगों के ‘सगे’ बनकर अंतिम विदाई दे रहे सफाईकर्मी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 8:52 PM IST