देश दुनिया

मुंबई में आज 21 लोगों की मौत, सामने आए 441 नए कोरोना केस, अब तक 343 मौतें | 21 deaths and 441 covid 19 cases in mumbai on sunday total 8613 cases | mumbai – News in Hindi

मुंबई में आज 21 लोगों की मौत, सामने आए 441 नए कोरोना केस, अब तक 343 मौतें

मुंबई में हालात चिंताजनक हैं.

मुंबई (Mumbai) में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 8613 केस सामने आ चुके हैं.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले रविवार को 40 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. वहीं महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में हालात चिंताजनक हो रहे हैं. रविवार को आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 441 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में 21 लोगों की मौत भी हुई है.

मुंबई में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8613 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 343 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

हालांकि राहत की बात यह है कि मुंबई में रविवार तक 1804 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2487 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. वहीं एक दिन में 83 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के 28,070 एक्टिव केस हैं. अब तक 10,887 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स के लिए सेना ने बरसाए फूल, PM मोदी ने वीडियो शेयर कर किया सलाम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 8:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button