मुंबई में आज 21 लोगों की मौत, सामने आए 441 नए कोरोना केस, अब तक 343 मौतें | 21 deaths and 441 covid 19 cases in mumbai on sunday total 8613 cases | mumbai – News in Hindi


मुंबई में हालात चिंताजनक हैं.
मुंबई (Mumbai) में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 8613 केस सामने आ चुके हैं.
मुंबई में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8613 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 343 लोगों की मौत हो चुकी है.
441 new #COVID19 cases & 21 deaths have been reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 8613 & deaths to 343. Total 1804 patients discharged till today: Public Health Department, Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/SVF3mjYHgN
— ANI (@ANI) May 3, 2020
हालांकि राहत की बात यह है कि मुंबई में रविवार तक 1804 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2487 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. वहीं एक दिन में 83 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के 28,070 एक्टिव केस हैं. अब तक 10,887 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स के लिए सेना ने बरसाए फूल, PM मोदी ने वीडियो शेयर कर किया सलाम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 8:49 PM IST