खास खबर

कवर्धा- दुर्ग में कोरोना के नीर मरीज की पुष्टि-देखे पूरी वीडियो में जानकारी

सबका संदेश कबीरधाम

देखे मंत्री TSBABA ने क्या कहा

https://youtu.be/IirmywKCnLc

कवर्धा में भी 6 कोरोना पाॅजिटिव मिलने की खबर
रेंगाखार समनापुर कैम्प में थे सारे लोग
महाराष्ट्र से आने के बाद जांच के लिए भेजा गया था सैंपल
जिसमें से 6 लोगों के पाॅजीटिव होने की पुष्टी
CMHO ने की पुष्टी।

छत्तीसगढ़ में मिले 14 नए कोविड 19 मरीज.. कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 21.

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में 14 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। जानकारी के मुताबिक दुर्ग से 8 और कवर्धा से 6 कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना के शिकार लोगों में ऐसे मजदूर हैं, जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं. एम्स रायपुर के अधीक्षक डाक्टर करण पीपरे ने कहा है कि- पॉजिटिव पाए गए मरीजों को एम्स लाया जा रहा है.जिनमे से 12 पुरुष और 2 महिला शामिल है।

 

कवर्धा जिले में मिले जरूर हें कवर्धा से रेंगाखार जंगल और समनापुर जंगल कवर्धा से लगभग 40 50 km दूर है अफवाह में ना ए अफवाह ना फैलाये सब मरीज Aiims रवाना हो चुके है दुआ करना हमारा जिला स्वस्थ रहे और हम सब घर पर रहे सुरक्षित रहे और लोगो को सुरक्षित करें????????

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button