गृह मंत्री अमित शाह ने ‘कोरोना योद्धाओं’ को किया सलाम, बोले- सरकार-जनता आपके साथ | covid-19 lockdown armed forces home minister amit shah coronavirus warriors | nation – News in Hindi


गृह मंत्री अमित शाह ने ‘कोरोना योद्धाओं’ को किया सलाम (फाइल फोटो)
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट किया, ‘भारत अपने कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मोदी सरकार और पूरा देश आपके साथ खड़ा है.’
गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘भारत अपने कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मोदी सरकार और पूरा देश आपके साथ खड़ा है. आपको चुनौतियों को अवसर में बदलकर देश को कोरोना वायरस से मुक्त कराना है और स्वस्थ, समृद्ध तथा मजबूत भारत बनाकर दुनिया के समक्ष उदाहरण पेश करना है. जय हिंद.’
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए दिन रात एक करने वाले डॉक्टरों, पुलिस, अर्धसैनिक बलों व अन्य योद्धाओं का विभिन्न तरीकों से सम्मान के दृश्य दिल को छू लेने वाले हैं।
इन योद्धाओं ने जिस बहादुरी से कोरोना से लड़ाई लड़ी है वह निश्चित रूप से वंदनीय है। pic.twitter.com/BLsrY3xQQS — Amit Shah (@AmitShah) May 3, 2020
फूल बरसाकर कोरोना योद्धाओं को किया सलाम
सशस्त्र बलों ने रविवार को हवाई फ्लाई पास्ट किया और देश के कई अस्तपालों पर फूल बरसाकर चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सफाई कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कई कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया. गृह मंत्री ने सशस्त्र बलों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से देश को मुक्त करने के लिए दिन रात काम कर रहे चिकित्सकों, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और अन्य के प्रति उनकी पहल दिल को छू लेने वाली है.
राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में किया सम्मान
अमित शाह ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से लड़ने में इनका साहस वाकई प्रशंसनीय है. जिस साहस से भारत कोरोना वायरस का सामना कर रहा है, वह वाकई प्रशंसा के योग्य है.’ उन्होंने कहा, ‘‘आज तीनों सशस्त्र बलों ने बीमारी से लड़ रहे साहसी योद्धाओं का पुष्प के साथ राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में सम्मान किया. पूरा देश इस कठिन समय में अपने वीर सैनिकों और उनके परिवार के साथ खड़ा है.’
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन की वजह से शादी में न पहुंच सके माता-पिता, पुलिस ने निभाई रस्में किया कन्यादान
कांग्रेस ने भारत की प्रेस स्वतंत्रता रैंक गिरने पर BJP को घेरा, जावड़ेकर बोले- मीडिया को पूरी आजादी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 6:16 PM IST