West Bengal Governor Jagdeep Dhankar appeal Chief Minister Mamta banerjee to regret her statement | बंगाल में CM बनाम राज्यपाल: जगदीप धनखड़ बोले- ममता अपने बयान पर खेद व्यक्त करें | nation – News in Hindi
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि पश्चिम बंगाल सरकार सभी संबंधितों को यह सुनिश्चित करेगी कि जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मुफ्त राशन मिले.
मुख्यमंत्री से की खेद व्यक्त करने की अपील
उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री से उनके इस बयान पर खेद व्यक्त करने की अपील करता हूं कि “राजनीतिक दल शवों के इंतजार में गिद्ध हैं” और पत्रकारों को ‘व्यवहार करना चाहिए’ और सभी को साथ लेकर चलें.
I appeal to the Chief Minister to regret her statement that “political parties are vultures in wait for the dead bodies” and that journalists ‘must behave’ and take everyone along: West Bengal Governor Jagdeep Dhankar https://t.co/2QS0U0pkUg
— ANI (@ANI) May 3, 2020
मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच घमासान
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वक्त से पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच घमासान चल रहा है. राज्यपाल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 14 पन्नों का पत्र लिखकर 37 मुद्दों को लेकर निशाना साधा था. राज्यपाल के खत का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने भी 14 पन्नों का पत्र लिखा था. कोरोना महमारी के बीच ममता ने राज्यपाल न केवल कोरोना के दौरान सत्ता हड़पने का आरोप लगाया है, बल्कि खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वो सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 5:15 PM IST