देश दुनिया

West Bengal Governor Jagdeep Dhankar appeal Chief Minister Mamta banerjee to regret her statement | बंगाल में CM बनाम राज्यपाल: जगदीप धनखड़ बोले- ममता अपने बयान पर खेद व्यक्त करें | nation – News in Hindi

बंगाल में CM बनाम राज्यपाल: जगदीप धनखड़ बोले- 'ममता अपने बयान पर खेद व्यक्त करें'

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि पश्चिम बंगाल सरकार सभी संबंधितों को यह सुनिश्चित करेगी कि जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मुफ्त राशन मिले.

कोरोना (Corona Virus) के खिलाफ जारी जंग के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लोगों को मुफ्त में राशन देने की अपील की है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि पश्चिम बंगाल सरकार सभी संबंधितों को यह सुनिश्चित करेगी कि जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मुफ्त राशन मिले. इसमें कोई भ्रष्टाचार, डायवर्सन, राजनीतिक हस्तक्षेप या नियंत्रण नहीं होना चाहिए. लाभ गरीबों तक पहुंचना चाहिए न कि काला बाजारियों के ताबूत में.

मुख्यमंत्री से की खेद व्यक्त करने की अपील
उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री से उनके इस बयान पर खेद व्यक्त करने की अपील करता हूं कि “राजनीतिक दल शवों के इंतजार में गिद्ध हैं” और पत्रकारों को ‘व्यवहार करना चाहिए’ और सभी को साथ लेकर चलें.

 

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच घमासान
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वक्त से पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच घमासान चल रहा है. राज्यपाल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 14 पन्नों का पत्र लिखकर 37 मुद्दों को लेकर निशाना साधा था. राज्यपाल के खत का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने भी 14 पन्नों का पत्र लिखा था. कोरोना महमारी के बीच ममता ने राज्यपाल न केवल कोरोना के दौरान सत्ता हड़पने का आरोप लगाया है, बल्कि खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वो सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 5:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button