छत्तीसगढ़

लॉकडाउन में शराब बंद होनी चाहिए :- प्रियांशु सिंह

लॉकडाउन में शराबसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

बंद होनी चाहिए :- प्रियांशु सिंह

बेमेतरा बजरंग दल बेरला प्रखंड सह संयोजक प्रियांशु सिंह ने सोशल मिडिया के माध्यम से मांग की
कोरोनावायरस (coronavirus) के खिलाफ जंग के चलते भारत में अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी हो गई है लेकिन इश दौरान शराब दुकाने खोलने से वीनाशकारी परिणाम सामने आएंगे । अभी लॉकडाउन में शराब बन्द होने के बाद घरो में घरेलू हिंसा काफी कम हो गई है और कही भी छेड़छाड़ सड़क दुर्घटना जेसी बात सुने को नहीं आ रही है और सभी घरो में महिलाओं में खुशियां का माहौल देखने को मिल रहा है शराब दुकान खोलने के आदेश सुन के बाद से आज फिर उन महिलाओं के मन मे निराशा उत्पन्न हो रही है और बोला जा रहा है की भीड़ लगाने से कोरोना वायरस फेल रहा है और सबसे ज्यादा भीड़ लगने वाली स्थान तो शराब भट्टी है जिसे को खोलने का आदेश जारी किये जहा तक मेरा कहना है कि पुरे देश भर में शराब दुकाने बन्द होनी चाहिए

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button