देश दुनिया

Coronavirus pandemic having very negative effects on Pakistan hockey says Federation|कोरोना वायरस के साथ ही पाकिस्तान में खत्म हो जाएगा इस खेल का भविष्य! | nation – News in Hindi

खिलाड़ी बेरोजगार, फेडरेशन कंगाल, कोरोना वायरस के साथ ही पाकिस्तान में खत्म हो जाएगा इस खेल का भविष्य!

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के हालात खराब

पाकिस्तान (Pakistan) ने ओलिंपिक में तीन स्वर्ण और चार बार हॉकी विश्व कप (World Cup) जीता है

नई दिल्ली. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (Pakistan Hockey Federation)) के महासचिव आसिफ बाजवा (Asif Bajwa) ने कहा कि पहले ही वित्तीय समस्याओं से जूझ रही पाकिस्तानी हॉकी के लिये कोरोना वायरस (CoronaVIRUS) महामारी ने स्थिति और नाजुक बना दी है और इससे देश का यह राष्ट्रीय खेल धीमी मौत मर सकता है.

पाकिस्तान (Pakistan) ने ओलिंपिक में तीन स्वर्ण और चार बार विश्व कप (World Cup) जीता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिसके कारण उसे प्रायोजक नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी हॉकी को अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है.

कोविड-19 ने बढ़ा दी है पाकिस्तान की मुश्किलें
ऐसी परिस्थितियों में कोविड-19 महामारी ने उसकी स्थिति और बदतर कर दी है. बाजवा ने शनिवार को कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी का हाकी पर बेहद नकारात्मक असर पड़ रहा है. पहले ही पीएचएफ और यह खेल देश में वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे थे और अब स्थिति बदतर हो गयी है. ’उन्होंने कहा कि महामारी के कारण कई खिलाड़ी बेरोजगार हो गये हैं और उनके पास अब आय का कोई साधन नहीं है. पूर्व ओलिंपियन बाजवा ने कहा, ‘महासंघ भी दुर्भाग्य से ऐसी वित्तीय स्थिति में नहीं है कि वह खिलाड़ियों की मदद कर सके. ’ उन्होंने कहा कि जब खेलों की वापसी होगी तब भी पाकिस्तान हॉकी की मुश्किलें कम नहीं होंगी.

पाकिस्तान में हॉकी की स्थिति हो गई है बदतर
बाजवा ने कहा, ‘पाकिस्तान में हॉकी सहित खेलों की स्थिति बदतर है. जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तब भी पीएचएफ को सीनियर और जूनियर टीमों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये बाहर भेजने के लिये काफी धनराशि की जरूरत पड़ेगी. ’

बेटे को अगला ‘एमएस धोनी’ बनाना चाहता है ये दिग्‍गज खिलाड़ी, वीडियो शेयर करके भारतीय विकेटकीपर से मांगी सलाह

Sunday Special: सेक्स से लेकर खिलाड़ियों के करीब आने पर होगा बैन, जानिए कोरोना वायरस के बाद कैसे बदल जाएगा फुटबॉल!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 11:00 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button