देश दुनिया

आपको मिला IT डिपार्टमेंट का मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, हो सकता है बड़ा नुकसान- income tax latest news Income tax department warns against fake refund messages | business – News in Hindi

आपको मिला IT डिपार्टमेंट का ये मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, हो सकता है बड़ा नुकसान

रिफंड का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ मैसेज से रहें सावधान

IT डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे गए हैं.

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स को रिफंड (IT Refund) का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ ई-मेल से आगाह किया है. IT डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट  की ओर से नहीं भेजे गए हैं. बता दें कि 8-20 अप्रैल के दौरान विभाग ने विभिन्न श्रेणी के करदाताओं को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के 14 लाख रिफंड जारी किए हैं. इनमें व्यक्तिगत, हिंदू अविभाजित परिवार, प्रॉप्राइटर, फर्म, कॉरपोरेट, स्टार्टअप्स और लघु एवं मझोले उपक्रम (SME) श्रेणी के टैक्सपेयर्स शामिल हैं.

14 लाख टैक्सपेयर्स को होगा फायदा
वित्त मंत्रालय ने 8 अप्रैल को कहा था कि वह कोविड-19 की वजह प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए इनकम टैक्स रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा. मंत्रालय ने कहा था कि 5 लाख रुपये तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जाएगी. इससे 14 लाख टैक्सपेयर्स को लाभ होगा.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट में कहा, टैक्सपेयर्स सावधान! कृपया किसी भी फेक लिंक पर क्लिक न करें जो रिफंड देने का वादा करता है. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट  की ओर से नहीं भेजे गए हैं. कृपया यहां विवरण ध्यान से पढ़ें https://incometaxindia.gov.in/Pages/report-phishing.aspx

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 1:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button