आपको मिला IT डिपार्टमेंट का मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, हो सकता है बड़ा नुकसान- income tax latest news Income tax department warns against fake refund messages | business – News in Hindi
रिफंड का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ मैसेज से रहें सावधान
IT डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे गए हैं.
14 लाख टैक्सपेयर्स को होगा फायदा
वित्त मंत्रालय ने 8 अप्रैल को कहा था कि वह कोविड-19 की वजह प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए इनकम टैक्स रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा. मंत्रालय ने कहा था कि 5 लाख रुपये तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जाएगी. इससे 14 लाख टैक्सपेयर्स को लाभ होगा.
Taxpayers Beware!
Please do not click on any fake link which promises to give refund. These are phishing messages and are not sent by the Income Tax Department. Please read the details carefully here https://t.co/90VSq32w0K #StaySafe #IndiaFightsCorona #StayAtHome#BeAware pic.twitter.com/gfF2RZDTpu— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 3, 2020
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट में कहा, टैक्सपेयर्स सावधान! कृपया किसी भी फेक लिंक पर क्लिक न करें जो रिफंड देने का वादा करता है. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे गए हैं. कृपया यहां विवरण ध्यान से पढ़ें https://incometaxindia.gov.in/Pages/report-phishing.aspx
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 1:32 PM IST