Uncategorized
कोड़ापार में मड़ई-मेला व लोकार्पण आज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/02/logo1-Copy.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भैसा- समीपस्थ ग्राम कोड़ापार (अमसेना) में नौ फरवरी को मड़ई मेला व सोसाइटी भवन, कांजी हाउस, प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 व मंगल भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि आरंग विधायक शिव कुमार डहरिया होंगे। विशिष्ट अतिथि इतवारी राम मांडले जिला पंचायत सदस्य व सभापति रायपुर, शारदा वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर, द्वारिका साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, हिम्मत चंद्राकर अध्यक्ष सरपंच संघ आरंग रायपुर, डॉ. बीआर जोशी वरिष्ठ नागरिक कोड़ापार उपस्थित होंगे। रात्रि में श्लोक श्रृंगार कार्यक्रम गोरेलाल बर्मन का होगा। उक्त जानकारी सरपंच देवेंद्र जोशी ने दी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9426569117/9993199117