देश दुनिया

इस शख्स ने खाया था कच्चा सांप, फेफड़ों में पड़ गए कीड़े, डॉक्टर हुए हैरान-Chinese man who ate live snakes now has lungs riddled with worms | china – News in Hindi

इस शख्स ने खा लिया था सांप, फेफड़ों में पड़ गए कीड़े, डॉक्टर्स भी हैरान

CT स्कैन में दिखे कीड़े (फोटो सौ.- जिंगासु टीवी)

अलग-अलग जानवारों के मांस खाने के शौकीन एक शख्स के फेफड़ों में ढेर सारे ज़िदा कीड़े (Worms) निकले.

बीजिंग. चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के बाद भी लोग अपनी आदत नहीं बदल रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर से बाजारों में सांप और दूसरे जानवारों के मांस बिकने लगे हैं. लिहाजा दुकानों पर भीड़ लगी है. इस बीच चीन (China) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अलग-अलग जानवारों के मांस खाने के शौकीन एक शख्स के फेफड़ों में ढेर सारे ज़िंदा कीड़े निकले. वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

खाया था सांप का गॉलब्लाडर
ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक, चीन के जियांगसू प्रांत के रहने वाले वांग नाम के इस शख्स को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जब डॉक्टरों ने उसका CT स्कैन किया तो वो हैरान रह गए. उसके फेफड़ों में कीड़े भरे थे. बाद में उसने डॉक्टरों को बताया कि उसे अलग-अलग जानवारों का मीट खाना खासा पसंद है. इसी दौरान उसने ये भी कहा कि एक बार उसने एक सांप खाया, जिसका गॉलब्लाडर कच्चा ही था. डॉक्टर ज़ाओ हैयान के मुताबिक गॉलब्लाडर खाने के चलते उसके फेफड़ों में कीड़े पड़ गए. इस बीमारी को पैरागोनिमियासिस कहते हैं. ये आमतौर पर कच्चे मीट खाने की वजह से होती है.

CT स्कैन में दिखे कीड़े

मांस-मछली खरीदने के लिए भीड़
चीन में लॉकडाउन हटते ही सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इतना ही नहीं यहां के वेट मार्केट यानी मांस और मछली की दुकानें भी खुलने लगी हैं. लिहाजा यहां के सबसे बड़े बाज़ार बैशाज़ु के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारें दिख रही हैं. सारे लोग यहां नॉन वेज खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. जबकि चीन के इन्हीं मांस-मछली के बाज़ारों से कोरोना का पहला मामला सामने आया था.दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइलिन शहर के मीट बाजार में लोग खरीदारी के लिए हजारों की संख्‍या में पहुंच रहे हैं. यहां अलग-अलग जानवरों को पिंजरे में बंद देखा गया है. यहां लोगों ने कुत्‍ते और बिल्लियों को मांस भी बिकते देखा गया.

ये भी पढ़ें:

इंदौर: खजराना गणेश मंदिर के पुजारी समेत 23 नए Corona Positive मिले, 1568 हुए

कश्मीरियों को बचाते हुए शहीद हुए पांच जवान, राजनाथ बोले-आपने दिखाया अदम्य साहस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चीन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 12:20 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button