रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत सीजी हॉट का लोकार्पण
भिलाई। निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत के सभी नागरिकों को आन लाईन हरी सब्जी एवं ताजा फल घर बैठे ही मिलने लगेगी। यह सुविधा नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा क्षेत्र के नागरिकों के लिए छ.ग. शासन की एक अनुठी पहल के तहत प्रदान की जा रही है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर ग्राहकों का मोबाईल नंबर, नाम एवं शहर का नाम रिसाली भरकर पंजीयन कराना होगा।
पंजीयन करने के उपरांत ग्राहकों को लॉगइन एवं पासवर्ड मिलेगा, जिसे लॉगइन करने से ग्राहकों को वेंडर की सूची दिखने लगेगी, वेंडर को क्लिक करते ही सब्जियों एवं फलों के दर दिखाई देने लगेंगे। यह सेवा स्मार्ट फोन पर भी उपलब्ध है। वेबसाइट में एसएमएस एवं ट्रेकिंग की व्यवस्था भी की गई है।
शीघ्र ही यह सेवा अन्य सामग्रियों दुध, किराना समान, कपड़े, वनोपज आदि के लिए भी उपलब्ध होगी। ग्राहकों एवं विक्रेताओं को किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर हेल्प लाईन नंबर (टोल फ्री नंबर) 1077 एवं वाट्सप नंबर 8269696499 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगा।