छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पिलिया से बचाव के लिए दुर्ग निगम ने लिया 134 स्थानों से पानी का सेम्पल

दुर्ग ! राज्य शासन के निर्देशानुसार शहर के आम नागरिकों को पीलिया एवं जलजनित रोगों से बचाव के अंतर्गत निगम द्वारा सप्लाई की जा रही पानी का अनेक स्थानों से सेम्पल लेकर पीएचई विभाग से नियमित जांच करायी जा रही है। इस दिशा में विगत दिनों विभिन्न 14 वार्डो के 134 स्थानों से सप्लाई की गई पानी का सेम्पल लेकर पीएचई विभाग से जांच करायी गयी। पीएचई विभाग ने माना सप्लाई की जा रही पेयजल निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरुप पाया गया है। निगम द्वारा समस्त वार्डो में शुद्ध और स्वच्छ क्लोरिनेटेड पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा निकाय क्षेत्र में गर्मी के समय होने वाले महामारी पीलिया व जलजनित जैसे रोगों से बचाव का उपाय करने निकायों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में विधायक अरुण वोरा जी ने भी पानी की जांच कर स्वच्छ पानी सप्लाई करने कहा है। महापौर श्री बाकलीवाल एवं आयुक्त श्री बर्मन के मार्गदर्शन में नगर निगम दुर्ग द्वारा विगत सप्ताह तमेरपारा वार्ड 30 में हेमन्त देवांगन घर के पास, गिरधर अग्रवाल घर, नारायण निवास के पास, गोपाल देवांगन घर के पास, वाटर एटीएम धमधा नाका नया सब्जी गंजमंडी के पास, वार्ड 28 पचरीपारा में आसनदास घर के पास, नासीर खान घर, यादव स्कूल के पास, हनुमान मंदिर के पास, अशोक कुमार मिश्रा घर के पास, वार्ड 32 ब्राम्हण पारा में नरेन्द्र निर्मलकर घर के पास, जैन गली का पानी, जैन गली में विष्णु जोशी घर के पास, गोस्वामी घर के पास, जैन गली राकेश झा घर के पास, धर्मेन्द्र बाकलीवाल घर के पास, सुमान प्रेस घर के पास, मुकेश कुमार सोनी घर के पास, प्रीति देवांगन के घर, कीर्ति देवांगन घर, एच.एल.पाण्डेय घर, भोला ताम्रकार, दया सागर घर के पास, कुमार बाई ताम्रकार, श्ंाकर लाल ताम्रकार घर के पास, मैथिलपारा सिकोला बा?ा के सामने, अनिल जैन घर के पास, ललित जैन घर के पास, बल्लू जैन घर के पास, वार्ड 20 आदित्य नगर जोन कार्यालय के पास, सिंधिया नगर, अनुमान नगर, बोरसी भाठा मैदान,पदमनाभपुर सब्जी मंडी, राजेन्द्र पार्क, न्यू बस स्टैण्ड, पुलगांव चैक, सुभाष नगर, वार्ड 43 देवांगन किराना स्टोर, मुरलीधर निर्मलकर, आर.एन.चैहान घर, कामिनी सेन घर, अनुसुईया घर, विजय देशमुख घर, लक्ष्मण वाडेकर घर, वार्ड 6 राजेश यादव घर के पास, संतोष यादव, गौकरण सोनी के घर, कृष्णा किराना स्टोर के पास, दरोगा गली गो?पारा, वार्ड 14 महेतरुराम घर के पास, पार्वती राय घर के पास, मीना बाई घर के पास, वार्ड 16 विजय कुमार घर के पास, रंजन सिन्हा घर के पास, शांति भास्कर घर के पास, वार्ड 17 रामानंद शुक्ला घर के पास बलराम साहू घर के पास, संतोष कुमार घर के पास, वार्ड 18 धनसिंह देवांगन घर के पास, मनीराम साहू, किशनराम घर के पास, वार्ड 19 सीमा यादव घर के पास, केशव साहू घर के पास, चंद्रलता घर के पास, वार्ड 34 में शांति बाई घर के पास, जानकी बाई घर के पास, सरिता बाई घर के पास, भोला निषाद, आंगनबा?ी केन्द्र के पास, वार्ड 44 इंदिरा विश्वकर्मा, शाहीन बेगम घर, शिवराम देवांगन, यशोदा विश्वकर्मा, प्रकाश कुमार घर के पास इसके अलावा वार्ड 15 करहीडीह वार्ड, वार्ड 16 सिकोला बस्ती वार्ड, कसारीडीह वार्ड 43, मठपारा वार्ड 3 सहित कुल 134 स्थानों से पानी का सेम्पल लेकर जांच करायी गयी। जो निर्धारित मानक व गुणवत्ता के अनुरुप पाया गया। इस प्रकार निगम द्वारा नियमित रुप से प्रतिदिन पानी का परीक्षण हेतु सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है। तथा शहर के वार्डो में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

Related Articles

Back to top button