इनको लोन देकर डूब गया यह बैंक, अब खाताधारकों को मिलेंगे इतने रुपये- CKP Co-operative Bank has 97 percent NPA most to real estate developers | business – News in Hindi
अब खाताधारकों को मिलेंगे इतने रुपये
CKP को-ऑपरेटिव बैंक में लगभग 97 फीसदी एनपीए है. इसमें से अधिकांश छोटे और मझोले रियल एस्टेट डेवलपर्स को लोन दिए गए.
CKP बैंक के जेनरल मोरेश्वर धामोडकर ने मनीकंट्रोल को कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. जो हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि आरबीआई साल 2014 से ही लगातार CKP बैंक पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा रहा है. इसके पहले 31 मार्च को अवधि बढ़ाकर 31 मई की गई थी, परंतु आरबीआई ने उसके पहले ही बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 11:48 AM IST