देश दुनिया

लॉकडाउन का असर, पश्चिम बंगाल से दिखने लगी दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी – Worlds third highest mountain peak seen from West Bengal | nation – News in Hindi

लॉकडाउन का असर, पश्चिम बंगाल से दिखने लगी दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी

सिलीगुड़ी से लोग कंचनजंगा की पर्वत चोटी का नजारा देख रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के सि​लीगुड़ी के लोग वहां से बैठकर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा का नजारा ले रहे हैं.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) को कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश में पिछले 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद है और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है. कारखाने और उद्योग पूरी तरह से बंद हैं. लॉकडाउन का सबसे अच्छा असर पर्यावरण में देखने को मिल रहा है. इसका सटीक उदाहरण पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में देखने को मिलता है.

दरअसल ​पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लोगों के लिए इन दिनों सुबह कुछ खास नजारा लेकर आ रही है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि सि​लीगुड़ी के लोग वहां से बैठकर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा का नजारा ले सकेंगे. लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण बिल्कुल साफ होने के कारण लोग अपने घर की छत से कंचनजंगा का नजारा देख पा रहे हैं.

इस अद्भुत नजारे को अब सिलीगुड़ी के लोगों ने सोशल मीडिया में शेयर करना शुरू कर दिया है.लोगों का कहना है कि आज से पहले उन्होंने कभी भी इस तरह का नजारा नहीं देखा था. प्रदूषण की वजह से कंचनजंगा पर्वत कभी दिखाई नहीं दिया लेकिन इन दिनों एक शानदार सुबह से हमारी शुरुआत होती है.

Corona, Corona Virus, Lockdown, West Bengal, Siliguri, Kanchenjunga, Mountains

आशीष ने ​अपने ट्विटर हैंडल पर सिलीगुड़ी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, कंचनजंगा, दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पहाड़ अब सिलीगुड़ी से साफ देखा जा सकता है. इसी तरह सौरदीप भट्टाचार्य ने अपने ट्विटर पर कंचनजंगा पर्वत चोटी की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि अलीद्वारपुर शहर से भी कंचनजंगा दिखाई दे रही है. राका बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सिलीगुड़ी से कंचनजंगा पर्वत चोटी साफ दिखाई दे रही है. मैंने अपने बचपन में कंचनजंगा पर्वत चोटी को इतने साफ देखा था. उसके बाद अब लॉकडाउन में देख रही हूं.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button