लॉकडाउन का असर, पश्चिम बंगाल से दिखने लगी दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी – Worlds third highest mountain peak seen from West Bengal | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/siliguri.jpg)
![लॉकडाउन का असर, पश्चिम बंगाल से दिखने लगी दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी लॉकडाउन का असर, पश्चिम बंगाल से दिखने लगी दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/siliguri.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
सिलीगुड़ी से लोग कंचनजंगा की पर्वत चोटी का नजारा देख रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लोग वहां से बैठकर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा का नजारा ले रहे हैं.
दरअसल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लोगों के लिए इन दिनों सुबह कुछ खास नजारा लेकर आ रही है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि सिलीगुड़ी के लोग वहां से बैठकर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा का नजारा ले सकेंगे. लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण बिल्कुल साफ होने के कारण लोग अपने घर की छत से कंचनजंगा का नजारा देख पा रहे हैं.
Kangchenjunga, the 3rd highest mountain in the world can be seen clearly from Siliguri now.Shot by Dad from our home. pic.twitter.com/1YGCZ1Xc4M
— Ashish Mundhra (@mundhrashish) April 29, 2020
इस अद्भुत नजारे को अब सिलीगुड़ी के लोगों ने सोशल मीडिया में शेयर करना शुरू कर दिया है.लोगों का कहना है कि आज से पहले उन्होंने कभी भी इस तरह का नजारा नहीं देखा था. प्रदूषण की वजह से कंचनजंगा पर्वत कभी दिखाई नहीं दिया लेकिन इन दिनों एक शानदार सुबह से हमारी शुरुआत होती है.
आशीष ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिलीगुड़ी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, कंचनजंगा, दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पहाड़ अब सिलीगुड़ी से साफ देखा जा सकता है. इसी तरह सौरदीप भट्टाचार्य ने अपने ट्विटर पर कंचनजंगा पर्वत चोटी की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि अलीद्वारपुर शहर से भी कंचनजंगा दिखाई दे रही है. राका बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सिलीगुड़ी से कंचनजंगा पर्वत चोटी साफ दिखाई दे रही है. मैंने अपने बचपन में कंचनजंगा पर्वत चोटी को इतने साफ देखा था. उसके बाद अब लॉकडाउन में देख रही हूं.
इसे भी पढ़ें :-