देश दुनिया

ये हैं BS6 इंजन वाली 5 बेहेतरीन माइलेज देने वाली कारें, Hyundai से लेकर Tata की गाड़ी शामिल, जानिए कौनसी है बेस्ट? – India best Most Fuel-Efficient Bs6 Diesel Cars hyundai aura tata altroz honda amaze | auto – News in Hindi

ये हैं BS6 इंजन वाली 5 बेहेतरीन माइलेज देने वाली कारें, Hyundai से लेकर Tata की गाड़ी शामिल, जानिए कौनसी है सबसे बेस्ट?

ये हैं BS6 इंजन वाली 5 बेहेतरीन माइलेज देने वाली कारें, जानिए कौनसी है बेस्ट?

आज हम आपको ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में बाते रहे हैं जिनका माइलेज मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन है. इसमें ह्यूंदै से लेकर होंडा तक की कई गाड़ियां शामिल हैं.

नई दिल्ली. भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो चूका हैं. जिसके बाद बेहतरीन माइलेज देने वाली डीजल गाड़ी बंद हो चुकी हैं. लेकिन अभी भी बाजार में कई ऐसी गाड़ी मौजूद हैं जो आपको बढ़िया माइलेज दे सकती हैं. आज हम आपको ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में बाते रहे हैं जिनका माइलेज मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन है. इसमें ह्यूंदै से लेकर होंडा तक की कई गाड़ियां शामिल हैं.

1. होंडा ऑरा- 25.40kpl
ह्यूंदै की ऑरा 25.40kmpl का माइलेज देती है. यह माइलेज इस कार AMT वर्जन देता है. वहीं इस कार का मैनुअल वर्जन भी 25.35Kmpl है.

2. टाटा अल्ट्रॉज- 25.11kplटाटा की यह प्रीमियम हैचबैक में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इस इंजन के साथ यह कार 25.11kmpl का माइलेज देती है.

ये भी पढ़ें:- Jeep लाने जा रहा Compass की 7-Seater SUV मॉडल, लीक हुई जानकारी, यहां देखें

3. ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios- 25.10Kpl
इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर U2 CRDI इंजन दिया है. यह देश में उपलब्ध सबसे छोटा डीजल इंजन है. इस इंजन के साथ यह कार 25.10Kmpl का माइलेज देती है.

4. ह्यूंदै वरना – 25Kmpl
ह्यूंदै की इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल ह्यूंदै क्रेटा में भी करती है. ह्यूंदै वरना का मैनु्अल डीजल इंजन 25kpl माइलेज देता है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना का कहर! अप्रैल में MG मोटर की नहीं बिकी एक भी कार, मारुति का भी यही हाल

​5. होंडा अमेज – 27.4Kmpl
होंडा की इस कॉम्पैक्ट सिडैन में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100hp जेनरेट करता है. इस कार का मैनुअल डीजल इंजन 24.7Kmpl की माइलेज देता है.

ये भी पढ़ें:- जितनी चलेगी गाड़ी उतना देना होगा इंश्योरेंस पर खर्च, इस कंपनी ने लांच की Scheme

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 6:14 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button