देश दुनिया

top ten news of 3rd may 2020 | यहां पढ़ें देश औऱ दुनिया की 10 बड़ी खबरें | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) यह अध्ययन (Study) करने की योजना बना रहा है कि पिछले दो महीनों में देश में फैल रहे नये कोरोना वायरस (Coronavirus) में परिवर्तन हुआ है या नहीं. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के अधिकारियों (Officers) ने सूचना दी है कि 9 फाइटर एयरक्राफ्ट (Fighter Aircraft), जिसमें 3 सुखोई-30 MKI (Sukhoi-20 MKI), 3 मिग-29 (MIG-29) और 3 जगुआर (Jaguar) शामिल हैं, 3 C-130J ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (Transport Aircraft) के साथ मिलकर COVID-19 वॉरियर्स (COVID-19 Warriors) के प्रति सम्मान दिखाने के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर उड़ान भरेंगे.बीएसएफ, आर्मी, नेवी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ को मिलाकर 220 से अधिक जवान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अकेले 135 जवान सीआरपीएफ (CRPF) के हैं.

यहां पढ़ें देश औऱ दुनिया की 10 बड़ी खबरें

क्या भारत में दूसरे देशों से आ गया है अलग-अलग तरह का कोरोना वायरस?
#इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) यह अध्ययन (Study) करने की योजना बना रहा है कि पिछले दो महीनों में देश में फैल रहे नये कोरोना वायरस (Coronavirus) में परिवर्तन हुआ है या नहीं.#देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था (apex health research body) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, यह निर्धारित करने कि SARS-CoV2 तनाव में परिवर्तन हुआ है या नहीं ऐसा कर रहे हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वॉरियर्स पर आज श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तक फूल बरसाएंगी इंडियन एयरफोर्स की 9 फाइटर प्लेन
#भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के अधिकारियों (Officers) ने सूचना दी है कि 9 फाइटर एयरक्राफ्ट (Fighter Aircraft), जिसमें 3 सुखोई-30 MKI (Sukhoi-20 MKI), 3 मिग-29 (MIG-29) और 3 जगुआर (Jaguar) शामिल हैं, 3 C-130J ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (Transport Aircraft) के साथ मिलकर COVID-19 वॉरियर्स (COVID-19 Warriors) के प्रति सम्मान दिखाने के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर उड़ान भरेंगे.
#भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के अधिकारियों (Officers) ने यह भी बताया कि इसके कई सारे हेलिकॉप्टर भी अस्पतालों (Hospitals) के ऊपर फूलों की बारिश करेंगे.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

सुरक्षबलों पर बढ़ रहा कोरोना का खतरा; BSF, सेना, नौसेना, CRPF और CISF के 220 जवान संक्रमित
#कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण जब हममें से ज्यादातर लोग घरों में रह रहे हैं, तब भी सेना और केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. इसी कारण आम लोगों के मुकाबले उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा भी ज्यादा है.
#अब तक बीएसएफ, आर्मी, नेवी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ को मिलाकर 220 से अधिक जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अकेले 135 जवान सीआरपीएफ (CRPF) के हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कोरोना के खिलाफ जंग तेज, देश में अब रोजाना 70 हजार टेस्ट, अब तक कुल 10 लाख
#Corona Virus के खिलाफ अहम हथियार टेस्टिंग की रफ्तार भारत में तेज हो गई है.
#भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक 10,40,000 जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से 73,709 शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद किए गए हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

लोकपाल के सदस्य जस्ट‍िस एके त्रिपाठी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
#लोकपाल के सदस्य (Lokpal member) रिटायर्ड जज एके त्रिपाठी (Justice AK Tripathi) की कोरोना संक्रमण (Corona virus) से मृत्यु हो गई है. जस्ट‍िस एके त्रिपाठी को 2 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया था.
#वह 63 वर्ष के थे. एम्स में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
#एके त्रिपाठी को एम्स के ट्रामा सेंटर में रखा गया था. त्रिपाठी कोरोना के ऐसे पहले मरीज थे जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा था.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

जैश-ए-मोहम्मद की कश्मीर में 11 मई को एक साथ कई आत्मघाती हमले करने की खतरनाक योजना
#पाकिस्तान आधारित आतंकी समूह (Pakistan Based Terrorist Organisation) जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 11 मई को एक साथ कई सारे आत्मघाती आतंकी हमलों (suicide attacks) की योजना बनाई है.
#इस बात की जानकारी केंद्रशासित प्रदेश के इंटेलिजेंस एलर्ट (Intelligence Alert) में बताई गई है.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

आरोग्य सेतु पर राहुल ने उठाए सवाल, तो केंद्रीय मंत्री बोले-आपका काम रोज नया झूठ
#कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) द्वारा आरोग्य सेतु एप (The Arogya Setu app) पर सवाल उठाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad ) का जवाब आया है.
#राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए रवि शंकर प्रसाद ने लिखा, “रोज एक नया झूठ. आरोग्य सेतु एक शक्तिशाली साथी है जो लोगों की सुरक्षा करता है. यह एक मजबूत डेटा सिक्यूरिटी आर्किेटेक्चर (security architecture) है.”

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

दुनिया में कोरोना : मौत का आंकड़ा हुआ 2 लाख 40 हजार के पार, यूरोप-अमेरिका से 85 प्रतिशत मरीज़ों की गई जान
#अमेरिका (US), ब्रिटेन (Britain), रूस (Russia)और ब्राजील (Brazil) में रोज़ हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामले सामने आ रहे हैं.
#कुछ दिन की राहत के बाद संक्रमण ने फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. शनिवार को दुनिया भर में संक्रमण के 58 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

ट्रंप की आलोचना के बावजूद WHO ने की चीन की तारीफ, कहा- वुहान से सीखे दुनिया
#WHO ने शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए चीन की प्रशंसा की है और कहा है कि दुनिया के बाकी देशों को भी वुहान से सीखना चाहिए.
#WHO ने कहा कि वुहान में स्थितियां काफी ख़राब थीं लेकिन वहां कैसे संक्रमण (Covid-19) से निपटा गया इससे दुनिया सबक ले सकती है.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

अच्छी खबर! फिर से खुला दुनिया का सबसे बड़ा मॉल, बच्चों-बूढ़ों की एंट्री नहीं
#दुबई (Dubai) में लॉकडाउन से कुछ राहत दी गई और दुनिया का सबसे बड़ा मॉल (World’s Largest Mall) भी एक बार फिर खोल दिया गया है.
#भले ही ये मॉल और कुछ अन्य मार्केट खोल दिए गए हों लेकिन अभी सोशल डिस्टेंसिंग और कड़ी गाइडलाइंस जारी की गयी हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर



Source link

Related Articles

Back to top button