Lockdown Part 3: …तो क्या रेड-ऑरेंज-ग्रीन जोन में रहने वाले लोग अब करा सकेंगे अपने AC की सर्विस? – जानिए रेड-ऑरेंज-ग्रीन में रहने वाले क्या करा सकते अपने AC सर्विस? – want to do AC servicing know all the terms and conditions lockdown part 3 do orange red green zone resident get technician | business – News in Hindi
जानिए रेड-ऑरेंज-ग्रीन में रहने वाले क्या करा सकते अपने AC सर्विस?
इस बार गर्मी के शुरू होने से पहले ही लॉकडाउन (Lockdown Part-3) हो गया और यह लंबा खिंच गया. ऐसे में अधिकतर लोग AC नहीं चला पा रहे हैं. लेकिन अब कुछ एरिया में रहने वाले लोग AC सर्विस (AC Service) करा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं एसी रिपेयर कराने की सभी शर्तें.
इन जोन में रहने वाले लोग कर सकते हैं एसी सर्विस?
ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में रहने वाले लोग एसी ठीक करने के लिए टेकनिशियन को घर बुला सकते हैं. बता दें कि इन इलाकों में इलेक्ट्रिशियन भी घर आ सकता है.
ये भी पढ़ें:- बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?क्या रेड जोन में एसी सर्विस प्रोवाइडर को बुलाया जा सकता है?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया है. तो अगर आपका इलाका कंटेनमेंट जोन नहीं है, तभी आप एसी सर्विस प्रोवाइडर को घर बुलाकर एसी की सर्विसिंग करा पाएंगे.
क्या कंपनियां ले रही हैं एसी सर्विस कराने रिक्वेस्ट?
यूं तो कई कंपनियां अभी सर्विस रिक्वेस्ट नहीं ले रही हैं. न्यूज़ 18 ने जब वोल्टास एसी रिपेयर सर्विस में कॉल किया तो रेकॉर्डेड मेसेज से पता चला की कंपनी अभी ठीक करने की कंप्लेंट नहीं ले रही है. इस मेसेज की मानी जाए तो कंपनी कंप्लेंट लेना 4 मई से शुरू करेगी. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि वे लॉकडाउन के बाद पहले उन लोगों को सर्विस देंगे जिन्होंने उससे पहले अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कराई हुई है.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब
क्या आप घर बैठे कर सकते हैं सर्विस?
जी हां.. कुछ टिप्स के जरिए आप अपने ACकी सर्विस कर सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए ये सामान एयर स्प्रे, स्क्रू ड्राइवर, स्पंज और साफ कपड़ा. इसके बाद AC का कवर और फिल्टर हटाएं. इससे अंदर की कॉइल (कॉपर की) दिखेगी. आम तौर पर कॉइल AC के फिल्टर को निकालने के बाद ही दिखती है. इसके बाद एयरस्प्रे के जरिए कॉइल को साफ करना होगा. इसके जरिए आप गंदगी निकाल सकते हैं. हालांकि, स्पे को इलेक्ट्रिक वायर पर पड़ने से बचाना होगा. कहने का मतलब ये है कि स्प्रे धीमे से ही डालें. AC फिल्टर को साफ करना होगा. इसे आसानी से पानी से धोया जा सकता है. फिल्टर को क्लीन करने के लिए स्पंज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आपके पास इसे बदलने का भी विकल्प होता है. इसके लिए यूजर बुक की मदद ले सकते हैं. यूजर बुक AC खरीदते वक्त मिलता है. AC फिल्टर और कवर अपनी जगह फिक्स कर दें. कवर लगाते समय ध्यान दें की सभी स्क्रू ठीक से लगे हों. इसके अगले स्टेप में AC सिर्फ 10-15 मिनट के लिए ऑन करें और उसे बंद कर दें.
क्या आप नया AC खरीद सकते हैं?
जी हां.. आप ऑनलाइन AC खरीद सकते हैं. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर जरूरी प्रोडक्ट बेचने की अनुमति दे दी है. हालांकि, ये अनुमति सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए है. हालांकि, इस दौरान आपको डिलिवरी ब्वॉय के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने होगा.
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! लॉकडाउन में 162.5 रुपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, जानें रेट्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 2:06 PM IST