नेवी वाइस चीफ बोले- नौसेना में 38 पॉजिटिव केस, संक्रमण पर पूरी तरीके से काबू | 38 COVID-19 positive cases in Indian Navy outbreak controlled effectively Navy Vice Chief | nation – News in Hindi


नेवी वाइस चीफ बोले- नौसेना में 38 पॉजिटिव केस (Photo-ANI)
नेवी वाइस चीफ ने कहा, ‘मुंबई के तटीय इलाके में स्थित आईएनएस आंग्रे पर कुल 38 पॉजिटिव केस मिले थे. इसके अलावा नेवी (Navy) की किसी भी यूनिट, वॉरशिप या सबमरीन में कोरोना का कोई मामला नहीं मिला.’
वाइस एडमिरल अशोक कुमार ने कहा, ‘मुंबई के तटीय इलाके में स्थित आईएनएस आंग्रे पर कुल 38 पॉजिटिव केस मिले थे. इसके अलावा नेवी की किसी भी यूनिट, वॉरशिप या सबमरीन में कोरोना का कोई मामला नहीं मिला.’ उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए इन कर्मियों में से 12 पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. इन सैनिकों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया. हमने सभी के टेस्ट भी कराए हैं.
38 COVID-19 positive cases in Indian Navy, outbreak controlled effectively: Navy Vice Chief
Read @ANI Story | https://t.co/sPrwJdYaaN pic.twitter.com/NUAX6qhI8R — ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2020
खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 14 युद्धपोत तैयार
नेवी वाइस चीफ ने कहा है कि कोरोना संकट के कारण खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 14 जंगी जहाज तैयार हैं. इनमें से 4 वेस्टर्न नेवल कमांड, 4 ईस्टर्न नेवल कमांड और 3 सदर्न नेवल कमांड के युद्धपोत हैं.
इलाज कर रहे डॉक्टरों पर बरसाएंगे फूल
वहीं, कोरोना महामारी के बीच भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा कोरोना वायरस (Corona virus) का इलाज कर रहे डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक खास कदम उठाया जा रहा है. भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद (Colonel Aman Anand) ने बताया, ‘भारतीय वायुसेना और इंडियन नेवी के हेलीकॉप्टर कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से गुजरेंगे और कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश करेंगे.’
पूरा देश बनेगा फ्लाईपास्ट का गवाह
उन्होंने कहा, ‘पूरा देश रविवार को कई स्थानों पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों द्वारा किए जाने वाले फ्लाईपास्ट (flypasts) का गवाह बनेगा. ये विमान श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक कवर करेंगे.’
ये भी पढ़ें-
TVS Motor ला रही है दमदार बाइक! हाईटेक फीचर्स से होगी लैस
चिड़ियाघर के जानवरों पर Lockdown का असर, बदल गई हैं शेर, हाथी की आ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 5:41 PM IST