देश दुनिया

कोरोना संकट: दुनिया के सबसे बड़े निवेशक को हुआ इतने लाख करोड़ का नुकसान – Berkshire Hathway of Warren Buffet records 50 Billion dollar lost though Operating Profit rises | business – News in Hindi

कोरोना संकट: दुनिया के सबसे बड़े निवेशक को हुआ इतने लाख करोड़ का नुकसान

वॉरेन बुफेट

पहली तिमाही में वॉरेन बुफेट की कंपनी वर्कशायर हैथवे को 49.75 अरब डॉलर (करीब 3.73 लाख करोड़ रुपये) को नेट लॉस हुआ है. हालांकि, कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में इजाफा हुआ है.

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathway) के संस्थापक वारेन बुफेट (Warren Buffet) को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) में 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इस वैश्विक महामारी की वजह बुफेट होल्डिंग स्टॉक्स में जबरदस्त गिरावट आई. हालांकि, बर्कशायर हैथवे के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में इजाफा हुआ है.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ा
पहली तिमाही में बर्कशायर हैथवे का कुल घाटा 49.75 अरब डॉलर (करीब 3.73 लाख करोड़ रुपये) रहा. एक साल पहले सामान अवधि में बुफेट की इस कंपनी को 21.66 अरब डॉलर (करीब 1.62 लाख करोड़ रुपये) का शुद्ध मुनाफा हुआ था. लेकिन, बुफेट द्वारा कंपनी की परफॉर्मेंस मापदंड को प्रमुखता से माना जाने वाला तिमाही ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 5.87 अरब डॉलर (करीब 44.05 हजार करोड़ रुपये) हो गया है.

एक अकाउंटिंग नियम के तहत बर्कशायद को स्टॉक लॉस और गैन्स को भी नतीजे में शामिल करना होता है. इसी की वजह से बर्कशायर ​हैथवे के नेट रिजल्ट्स में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. खुद बुफेट का मानना है कि इस नियम का कोई मतलब नहीं बनता है.यह भी पढ़ें: Lockdown 3.0: प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा!

कैश में भारी गिरावट
बर्कशायर हैथवे ने कई हिस्सों में स्टॉक्स खरीदे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है बुफेट को बीते कुछ समय में कोई ऐसी कंपनी नहीं मिली है जिसके स्टॉक्स वो तुरंत ही खरीद लें. बीते 4 साल से उन्होंने अचानन किसी स्टॉक में बड़े स्तर पर इन्वेस्ट करने का फैसला नहीं लिया है. इसके बाद अब बर्कशायर हैथवे के पास केवल 137.3 अरब डॉलर (करीब 13.02 लाख करोड़ रुपये) का ही कैश बचा है.

पिछली तिमाही में Standard & Poor’s 500 में 20 फीसदी की गिरावट आई है. बर्कशायर हो​ल्डिंग्स की कई कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. इसमें अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक आफ अमेरिका, वेल्स फार्गो, और चार एयरलाइंस के स्टॉक्स हैं. इनमें अमेरिकन , डेल्टा, साउथवेस्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस के स्टॉक्स शामिल हैं.

कोविड-19 की वजह से अन्य अमेरिकी कॉरपोरेट्स की तरह बर्कशायर हैथवे के ऑपरेटिंग बिजनेस पर कुछ खास असर नहीं देखने को मिला है. कोविड-19 ने सबसे अधिक असर रेलरोड और रिटेल बिजनेस पर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, सरकार के आदेश पर ये बैंक दे रहा है उधार पर पैसे!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 7:47 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button