देश दुनिया

देश में कोरोना का आंकड़ा 38 हजार के पास, 10 हजार से ज्यादा ठीक, अब तक 1223 मौत | total number of COVID19 positive cases in India rises to 37776 including 26535 active cases 10018 cured and 1223 deaths | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. दुनिया कोरोना वायरस महामारी (CoronaVirus) के कहर से जूझ रही है. इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार है. हालांकि दुनिया के अन्‍य देशों की अपेक्षा भारत में इसका असर कम है. देश में कोरोना वायरस के मामले 37776 हो गए हैं. इसमें से 26535 सक्रिय केस हैं जबकि 10018 लोग ठीक हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अभी तक 1223 लोगों की मौत हो चुकी है.

क्या भारत में कोरोना में ‘म्यूटेशन’ हुआ है, ICMR इसका पता लगाएगी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) यह अध्ययन करने की योजना बना रही है कि देश में पिछले दो महीनों में कोविड-19 के फैलने के दौरान क्या कोरोना वायरस में ‘म्यूटेशन’ हुआ है. ‘म्यूटेशन’ का अर्थ है किसी भी कोशिका में आनुवंशिक परिवर्तन.

देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक ‘सार्स-कोवी2 स्ट्रेन’ में बदलाव हुआ है या नहीं, इसका पता चलने पर किसी संभावित टीके के प्रभावी होने को सुनिश्चित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा, ‘अध्ययन से यह संकेत मिलेगा कि क्या यह और अधिक जानलेवा हो गया है और क्या उसके संक्रमण फैलाने की क्षमता बढ़ गई है.’ वैज्ञानिक ने कहा कि कोविड-19 मरीजों से एकत्र किए गए नमूनों का अध्ययन यह पता लगाने के लिए किया जाएगा कि कोरोना वायरस में आनुवंशिक परिवर्तन हुआ है, या नहीं.

महाराष्ट्र: कोविड-19 के 56 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा भयंदर टाउनशिप में एक सरकारी अस्पताल से तीन वर्षीय एक बच्ची समेत कोविड-19 के 56 मरीजों को स्वस्थ हो जाने के बाद छुट्टी दी गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. डॉक्टरों समेत अस्पताल के कर्मियों ने उनके लिए तालियां बजायीं और उन्हें खुशी खुशी घर विदा किया.

अधिकारी ने कहा, ‘नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस टाउनशिप में कुल 161 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से 41 को दो-तीन दिन पहले छुट्टी दी गयी थी. शनिवार को 56 अन्य को उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण मिट जाने की पुष्टि हो जाने के बाद छुट्टी दी गयी.’

ओडिशा में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए, कुल मामले 156 हुए
ओडिशा के जाजपुर जिले में सात व्यक्ति शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 156 हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 55 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हुई है. प्रदेश में अब भी संक्रमित मरीजों की संख्या 100 है. शुक्रवार तक कुल 36,593 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि सामने आये कोविड-19 के सात नए मामलों में दो महिलाएं शामिल हैं. इन सभी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता की यात्रा की थी. इन सभी को पृथक केंद्र में रखा गया था और इनमें कोई लक्षण नहीं थे.

हरियाणा में कोविड-19 से संक्रमित महिला की मौत, मृतकों की संख्या पांच हुई
हरियाणा के अंबाला शहर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. अंबाला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) कुलदीप सिंह ने कहा कि महिला को शुक्रवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह गुर्दे और जिगर संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. सिंह ने कहा कि सोमवार को उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

ये भी पढ़ें:-

नेवी वाइस चीफ बोले- नौसेना में 38 पॉजिटिव केस, संक्रमण पर पूरी तरीके से काबू

सेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों पर बरसाएंगे फूल



Source link

Related Articles

Back to top button