भोपाल: मां को आ रही पुणे में फंसे बेटे की याद, PM और CM से लगाई गुहार- मेरे बच्चे को ला दो वापस lockdown mother of 12 years old child asked pm modi and cm shivraj for help in bhopal mpmr nodtg | bhopal – News in Hindi


लॉकडाउन के कारण पुणे से भोपाल नहीं आ पा रहा है 12 साल का समर्थ (फाइल फोटो)
समर्थ की छोटी बुआ पूनम श्रोती ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर समर्थ को वापस भोपाल लाने की अपील की है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी ट्वीट कर यही अपील की गई है. लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ से किसी तरीके की मदद नहीं मिल सकी है
दरअसल, समर्थ बीते 14 मार्च को पुणे में रहने वाली अपनी बुआ के घर गया था. इस बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया और समर्थ वहीं रह गया. पहले लॉकडाउन के खत्म होने तक परिवार को आस थी कि समर्थ को वापस लेकर आ जाएंगे. लेकिन फिर लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू हो गया और अब चूंकि तीसरे लॉकडाउन का भी ऐलान हो गया, जो 17 मई तक रहेगा.
समर्थ की छोटी बुआ पूनम श्रोती ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर समर्थ को वापस भोपाल लाने की अपील की है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी ट्वीट कर यही अपील की गई है. लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ से किसी तरीके की मदद नहीं मिल सकी है.
नोडल अधिकारी नहीं उठा रहे फोनवहीं, भोपाल में रहने वाली सोशल एक्टिविस्ट पूनम श्रोती ने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए सरकार ने नोडल अधिकारी बनाया है. हमने नोडल अधिकारी दीपाली रस्तोगी को कई बार फोन लगाया. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. हम दो दिन से लगातार फोन लगा रहे हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि यदि अधिकारियों को जनता का फोन नहीं उठाना है तो सरकार ने उन्हें नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी क्यों दी है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके भतीजे को किसी भी तरीके से भोपाल लाने की व्यवस्था की जाए. पूनम ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने सरकार के द्वारा बताए गए प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया हो. दो बार उन्होंने ई-पास के लिए अप्लाई किया. लेकिन दोनों बार ही उनके एप्लीकेशन को निरस्त (रद्द) कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: यहां ज़िंदगी का हौंसला बढ़ाने एक साथ आते हैं ” PM मोदी और CM शिवराज”…ताकि 14 दिन बोझ न लगें !
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 4:12 PM IST