Uncategorized

काबिल एंव हुनरमंदो को रोजगार की कमी नहीं, चुनौती से पूर्व स्वंय को तैयार रखे

कोण्डागांव । वर्तमान युग काबिल एंव हुनरमंदो का युग है, जो यहां पूर्व से ही स्वंय को आने वाली रोजगार संबंधी चुुनौतियो के लिए तैयार रखेगा सफलता उसी के हाथ मे लगेगी क्योंकि सफलता का कोई शाॅर्टकट नही होता। पहली से की गई तैयारियां ही आपके सफलता के नीव का पत्थर बनती है ।

दिनांक 8 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर मे जिला स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के तत्वाधान मे आयोजित प्लेसमेंट कैंप मे जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम द्वारा उक्त बाते कही गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, पुलीस अधिक्षक अरविन्द कुजूर, जिला पंचायत सीईओ नुपूर राशि पन्ना, डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, महा प्रबंधक उद्योग ए.के.टोपो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एंव बड़ी भारी संख्या मे युवक युवतियां उपस्थित थे। 

जिला कलेक्टर ने आगे कहा कि जिले के युवा वर्तमान मे प्रचलित रोजगार रूझानो पर निरंतर नजर रखे क्योंकि जीवन मे कोई भी अवसर अचानक उपस्थित होता है। और अगर आप तैयार नही है तो यह अन्य के हिस्से मे चला जाता है। पहले खुद को पहचाने और आकलन करने के पश्चात ही जीवन का लक्ष्य तय करें। क्यांकि आकलन के बाद ही स्वंय की प्रतिभा मे निखार लाया जा सकता हैं इसके साथ ही अपने मे छिपी प्रतिभा का परिमार्जन और अद्यतन करने की भी आवश्यकता होती है। उन्होने युवाओ को सलाह दिया कि वे विकल्प के तौर पर अन्य क्षेत्र को भी अपनी प्राथमिकता रखे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मौके पर युवाओ को सलाह दिया कि वे सरकारी नौकरी के अलावा अन्य क्षेत्रो मे भी बेहतर संभावनाओ को अपनाये। जिला प्रशासन द्वारा युवक युवतियों के स्वरोजगार हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण चलाये जा रहे है जिससे बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने मे मदद मिल सकती है। इसके अलावा युवाओ द्वारा स्वंय सहायता समुह बनाकर शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभ लिया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर युवाओ को नसीहत दी गई की युवा अपने क्षमता अनुरूप पहले स्वंय को दक्ष बनाकर उस क्षेत्र मे पूरी ईमानदारी से परिश्रम करें सफलता अवश्य ही मिलेगी जिस तरह एक कृषक अपने खेत मे पूरी क्षमता से मेहनत करता है उसी के परिणाम स्वरूप उसको फसल भी मिलती है यही बात सभी पर लागू होती है। इसके साथ ही उन्होने सभी युवाओ को हेलमेट पहनने का आग्रह करते हुए कहा कि हेलमेट जीवन सुरक्षा के लिए एक आवश्यक कवंच है अगर हम मोबाईल को सुरक्षित रखने के लिए उसे कव्हर करते है तो अपने स्वंय की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग क्यों नही कर सकते ? इसके अलावा उन्होने युवाओ को बताया कि आगामी दिवस मे पूरे प्रदेश मे पुलिस विभाग द्वारा 6000 रिक्तिया निकाली जायेगी और इच्छुक युवा इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देवें। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा युवाओ को रणनीति बनाकर तैयारी करने की सलाह देते हुए जिला पंचायत से जारी विभिन्न प्रकार के पदो मे भर्ती की जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि इस प्लेसंमेंट कैंप में एनआईआईटी स्कील डव्हलपेंट कार्पोरेशन भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा वेल्यू बैंकर के 45 पद पर (पुरुष/महिला) नियुक्तियाँ की जायेगी। इसमें निर्धारित योग्यता अनुसार (स्नातक 50 प्रतिशत), आयु सीमा 20 से 26 वर्ष तथा एक वर्ष का अनुभव चाहा गया है। इसके लिए 2 लाख 60 हजार का वार्षिक मानदेय भी दिया जायेगा और आवेदको का कार्य स्थल संपूर्ण छत्तीसगढ़ होगा।

इसके साथ ही एलर्ट सेक्योरिटी सर्विस रायपुर द्वारा भी विभिन्न पदो पर नियुक्ति की जायेगी। इसके अनुसार मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव (महिला/पुरुष) हेतु 27 पद शैक्षणिक योग्यता (स्नातकोत्तर/स्नातक), फील्ड आॅफिसर (पुरुष) 10 पद शैक्षणिक योग्यता (स्नातकोत्तर), सुपरवाइजर (पुरुष) हेतु 8 पद शैक्षणिक योग्यता (स्नातकोत्तर), सेक्योरिटी गार्ड (पुरुष) 450 पद शैक्षणिक योग्यता (8वीं पास), एजेंट (महिला/पुरुष) 90 पद शैक्षणिक योग्यता (8वीं पास) के पद निर्धारित है। कार्यक्रम मे बताया गया कि इस प्लेसमेंट कैंम्प मे जिले भर के 1500 से अधिक युवाओं ने स्ंवय को कम्पनी के समक्ष पंजीयन करवाया।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button