Lockdown: बिहार के छात्र भी पहुंचेंगे घर, 3 से 6 मई तक कोटा से बच्चों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन | special-train-for-students-of-bihar-from-kota-will-go-between-may-3-to-7 | kota – News in Hindi
कोटा से बिहार के बच्चों को ले जाने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन. (फाइल फोटो)
कोटा में बिहार के करीब 10 से 12 हजार विद्यार्थी हैं. डीएम ने बताया कि बच्चों को मैसेज भेज दिए गए हैं. प्रशासन शिड्यूल तैयार कर रहा है, ताकि इन चार दिनों में बिहार के सभी बच्चों को सुरक्षित भेजा जा सके.
कोच में 72 सीटें पर 54 बच्चे जाएंगे
कोटा से स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन के साथ भेजा जा रहा है. बसों में जहां 25 से 30 बच्चों को भेजा गया. वहीं बिहार के लिए जाने वाली ट्रेनों में नियम का पालन होगा. ट्रेन के एक कोच में 72 लोगों के बैठने की जगह होती है, लेकिन एक कोच में सिर्फ 54 बच्चों को ही बैठाया जाएगा. डीएम ने बताया कि झारखंड भेजी गई ट्रेन में भी इस नियम का पालन किया गया था. स्टेशन पर ट्रेनों की रवानगी से पहले बच्चों का मेडिकल चेकअप होगा. इस दौरान सुरक्षा के लिए सुरक्षाबल के जवान तैनात रहेंगे.
आज त्रिपुरा ओर दिल्ली के बच्चे भेजे गएकोटा से बच्चों को भेजे जाने के क्रम में शनिवार को त्रिपुरा और दिल्ली के बच्चों को बसों से भेजा गया. बसों को रवानगी से पहले सैनेटाइज किया गया. वहीं सफर के दौरान बच्चों को तकलीफ न हो, इसके लिए उन्हें खाने-पीने का सामान भी दिया गया. त्रिपुरा के लिए 10 बसें भेजी गईं, जिससे करीब 200 बच्चे गए. वहीं दिल्ली से आई 40 बसों में विद्यार्थियों को रवाना किया गया.
कोटा में अब तक 205 पॉजिटिव
कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. शनिवार को आरकेपुरम निवासी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही शहर में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 205 हो गई है. महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं उसके परिवार के अन्य 5 सदस्यों की भी जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लागू किया राजस्थान महामारी अध्यादेश
COVID-19: राजस्थान में 54 पॉजिटिव केस बढ़े, 2720 हुई संख्या, अब तक 65 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कोटा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 11:14 PM IST