देश दुनिया

बंगाल में पिछले 48 घंटे में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत, 127 नए मामले सामने आए । Covid-19 killed 15 people 127 new cases reported in West Bengal in last 48 hours | nation – News in Hindi

बंगाल में पिछले 48 घंटे में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत, 127 नए मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से पिछले 48 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है (सांकेतिक तस्वीर)

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 624 लोगों का इलाज चल रहा है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 624 लोगों का इलाज चल रहा है.

सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी बुलेटिन जारी नहीं किया था. पिछले 48 घंटे में संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 60 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में अभी तक कुल 199 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच भी चल रही खींचतान
बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,471 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अभी तक 20,976 नमूनों की जांच की गई है.पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री (CM) और राज्यपाल (Governor) के बीच मचा घमासान थम नहीं रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhad) के व्यवहार को एक चुने हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ भारतीय संविधान (Indian Constitution) और राजनीति इतिहास में अभूतपूर्व बताया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि राज्यपाल (Governor) की तरफ से ऐसी भड़काने वाली बातें न ही हालियां हैं और न ही पहली बार (first-time) हैं.

‘सत्ता हड़पने का प्रयास कर रहे राज्यपाल’
इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ट्वीट कर ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee) को आड़े हाथों लिया था और उस पर राज्य में कोरोना से हुई मौतों के असली आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी लिखा था कि कोरोना वायरस के मौत के सही आंकड़े सामने आने से लोगों को स्थिति की गंभीरता का एहसास होगा और वे इसके प्रति ज्यादा सावधानी बरतेंगे.

यह भी पढ़ें: मुंबई में मात्र 15 दिनों में 1000 बेड वाला COVID-19 हॉस्पिटल बनाएगा महाराष्ट्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 10:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button