Uncategorized
भाजपा के महासचिव (संगठन) माननीय अशोक कौल जी ने चेयरमैन बलदेव बलोरिया को सोडियम हाइपोक्लोराइट के 50 गैलन सौंपे
सबका संदेश
भाजपा के महासचिव (संगठन) माननीय अशोक कौल जी ने चेयरमैन बलदेव बलोरिया को सोडियम हाइपोक्लोराइट के 50 गैलन सौंपे। भाजपा ने जम्मू शहर के इलाकों के प्रभावी संकरण के लिए भाजपा मुख्यालय में जम्मू नगर निगम को सोडियम हाइपोक्लोराइट की 50 गैलन दान में दी।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के भाजपा कार्यालय सचिव तिलक गुप्ता, जुगल डोगरा, रीना स्लाथिया, शैलजा गुप्ता, नरेश सिंह और अन्य जेएमसी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
खबरों के लिए 9425569117