देश दुनिया

लोकपाल सदस्य न्यायमूर्ति एके त्रिपाठी की कोरोना वायरस से हुई मृत्यु | Lokpal member Justice AK Tripathi dies of corona virus | nation – News in Hindi

लोकपाल के सदस्य जस्ट‍िस एके त्रिपाठी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत

एके त्रिपाठी को 2 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था.

एके त्रिपाठी को 2 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद एम्स में भर्ती कराया था. वह 63 वर्ष के थे. एम्स में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

नई दिल्ली. लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्ट‍िस एके त्रिपाठी (Justice AK Tripathi) की कोरोना संक्रमण (Corona virus) से मृत्यु हो गई है. एके त्रिपाठी को 2 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया था. वह 63 वर्ष के थे. एम्स में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. एके त्रिपाठी को एम्स के ट्रामा सेंटर में रखा गया था. त्रिपाठी कोरोना के ऐसे पहले मरीज थे जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा था.

बेटी भी निकली थी कोरोना पॉजिटिव
सिर्फ एके त्रिपाठी ही नहीं उनकी बेटी और रसोइए को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. हालांकि इलाज मिलने के बाद दोनों स्वस्थ हो गए थे.

कौन थे एके त्रिपाठी?न्यायमूर्ति एके त्रिपाठी भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे. उन्होंने बिहार राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी कार्य किया था और पटना उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत हुए और बाद में मुख्य न्यायाधीश बने. उन्हें पिछले साल 23 मार्च को लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था.

भारत में कोरोना के मामले
पूरे भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,776 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:-
नेवी वाइस चीफ बोले- नौसेना में 38 पॉजिटिव केस, संक्रमण पर पूरी तरीके से काबू

सेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों पर बरसाएंगे फूल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 10:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button