Uncategorized

राजमिस्त्री एवं मजदुरो ने हेलमेट पहन कर लोगो को दिया जागरूकता का संदेस

कोण्डागांव । राष्ट्रीय स्तर पर 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान 4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलाया जा रहा है, यातायात नियमो के इसी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ फरसगांव के अध्यक्ष के नेतृत्व में हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन से मजदूर कार्यालय से तहसील कार्यालय फरसगांव तक थाना फरसगांव व यातायात पुलिस वाहन के साथ रैली निकाला गया। साथ ही समस्त मजदूरों को यातायात के नियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि वाहन धीरे चलायें और संकल्प लिया गया कि जब भी घर से वाहन लेकर निकलेंगे तो हमेशा हेलमेट लगाकर निकलेंगे। फरसगांव पुलिस ने आए हुए राजमिस्त्री संघ के लोगो को बताया, आये दिन सड़क दुर्घटना घटित होते रहता है जिसमे ज्यादातर मौते सिर पर चोट लगने से होती हैं, इसलिए संघ द्वारा सभी दुपहिया वाहन चालको को हिदायत दी गई, वह हेलमेट लगाकर ही घर से निकले और वाहन के जरूरी कागजात और लायसेंस साथ मे रखकर शफर करें।
यातायात जागरूकता रैली के दौरान संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नेताम, उपाध्यक्ष गोविंदराम पटेल, सचिव हेमराज भारद्वाज, कमलेश यादव, श्रीलाल सिंह, दयाराम कोर्राम, मस्सूराम कोर्राम, प्रकाश नेताम, सन्तोष मेघ, राजकुमार, लखमू नेताम, धनसिंह मरकाम, पुनु राम, रामचन्द, हीरालाल, सोपसिंह, बचत राम, भरत नाग, गाजुराम, अर्जुन, सनतराम, दीपक,भुनेश सहित मजदूर गण रहे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button