देश दुनिया

Central minister Ravi Shankar Prasad reply rahul Gandhi Aarogya Setu app question | आरोग्य सेतु एपः केंद्रीय मंत्री ने दिया राहुल गांधी को जवाब, कही ये बड़ी बात | nation – News in Hindi

आरोग्य सेतु एपः केंद्रीय मंत्री ने दिया राहुल गांधी को जवाब, कही ये बड़ी बात

भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु एप को लॉन्च किया है

राहुल गांधी (Rahul gandhi) के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “रोज एक नया झूठ. आरोग्य सेतु एक शक्तिशाली साथी है जो लोगों की सुरक्षा करता है. यह एक मजबूत डेटा सुरक्षा वास्तुकला है.”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) द्वारा आरोग्य सेतु एप (The Arogya Setu app) पर सवाल उठाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad ) का जवाब आया है. राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए रवि शंकर प्रसाद ने लिखा, “रोज एक नया झूठ. आरोग्य सेतु एक शक्तिशाली साथी है जो लोगों की सुरक्षा करता है. यह एक मजबूत डेटा सुरक्षा वास्तुकला है.”

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “जिन लोगों ने अपने पूरे जीवन को निगरानी में रखा, वे नहीं जानते कि अच्छे के लिए तकनीक का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.”

क्या लिखा था राहुल गांधी ने…
राहुल गांधी ने लिखा था, आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है और इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है. इससे डेटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं. राहुल ने कहा, “प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए.”

जानें आरोग्य सेतु ऐप के बारे में…
गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप की शुरुआत की है. खबरों के मुताबिक इस ऐप को करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं. यह ऐप आसपास कोई कोरोना का मरीज है या नहीं इसकी जानकारी दे सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एप को डाउनलोड करने की अपील की गई है. पीएम मोदी ने कहा था, ‘तकनीक की मदद से यह हमें अहम जानकारी उपलब्ध कराएगा. इस एप को जितने ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे, यह उतना ही प्रभावी बनेगा.’

ये भी पढ़ें :- 

सेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर बरसाएंगे फूल, गवाह बनेगा देश
क्यों मिली शराब-पान की दुकान खोलने की मंजूरी, अर्थव्यवस्था के लिए कितनी ‘सेहतमंद’?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 8:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button