कवर्धा में चल रहा जुआ ,दुर्ग आईजी को मिली सूचना पर कवर्धा पुलिस ने पकड़े लाखो रुपये व जुवाडी को
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
दुर्ग आईजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कवर्धा में लाखों का जुआ चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए आईजी साहब की संयुक्त टीम और कवर्धा पुलिस टीम ने मिलकर कार्रवाई करते हुए कवर्धा से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर 8 से 10 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जुआ लाखों रुपए का था। जिसे मौके पर ही जप्त कर लिया गया है।
आपको बता दें कवर्धा में अलग अलग जगहों पर लॉक डाउन जुआ चल रहा है जिसकी सुचना कवर्धा पुलिस को नही है।वही जिले में सट्टा पटट्टी का गोरखधंधा अपने चरम पर है।
ज्ञात हो कि दुर्ग आईं जी को कवर्धा में चल रहे जुआ की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद कार्यवाही के लिए दुर्ग से टीम रवाना होकर कवर्धा पहुंची कवर्धा पुलिस और दुर्ग पुलिस आपस में मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जुआ खेल रहे लोगों को मौके से धर दबोचा जहां लाखों रुपए बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार लोगों पर पुलिस महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सकती है।
दुर्ग आईजी की इस कार्यवाही से कवर्धा पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। गौरतलब है कि कवर्धा में रहते हुए कवर्धा पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में जुआ खेलने वालों की कोई भनक नहीं थी वही दुर्ग में आईजी को इस बात की सूचना मुखबिरी से मिलती है लिहाजा एक सवाल खड़ा होता है क्या कवर्धा में जुआ प्रशासन के देखरेख में हो रहा है।
मेंं
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100