देश दुनिया

COVID-19: किस राज्‍य में कोरोना के कितने केस और कितनी मौतें, देंखे पूरी लिस्ट | COVID19 In which state how many cases of corona and how many deaths complete list | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की शुरुआत चीन (China) से हुई है लेकिन वो अब संक्रमण मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया है. हालांकि दुनिया इसके कहर से जूझ रही है. इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार है. दुनिया के अन्‍य देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना वायरस का असर कम है. समय पर लॉकडाउन लगाने के कारण सरकार काफी हद तक कोरोना की रफ्तार को थामने में सफल रही.

फिर भी देश में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 38000 के पास है और 1200 से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अगर राज्‍यों की बात करें तो संक्रमितों के मामले में महाराष्‍ट्र एक नंबर पर है. जबकि गुजरात दूसरे नंबर पर है. देश के अन्‍य राज्‍यों के मुकाबले महाराष्‍ट्र, गुजरात और दिल्‍ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हम आपको राज्‍यों के हिसाब से बताते हैं कि कहां कितने मामले सामने आए और कितने लोगों की मौत हुई है.

राज्‍यों के अनुसार कोरोना वायरस के आंकड़ें- महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के 11506 के सामने आए और इसमें से 1879 लोग ठीक हुए. जबकि 485 लोगों की मौत हो गई.
– गुजरात में कोरोना के 4721 केस सामने आए और 735 लोग ठीक हुए. 236 लोगों ने जान गंवा दी.
– दिल्‍ली में कोरोना वायरस के 3738 केस सामने आए और 1167 लोग ठीक हो गए. जबकि 61 लोगों की मौत हो गई.
– उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 2455 केस सामने आए और इसमें से 656 लोग ठीक हुए. जबकि 43 ने जान गंवा दी.
– मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 2719 केस और 524 लोग ठीक हुए जबकि 145 लोगों ने जान गंवा दी.
– अंडमान निकोबार में कोरोना के 33 केस और 16 लोग ठीक हुए. जबकि इस राज्‍य में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई.

– आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 1525 केस और इसमें से 441 लोग ठीक हुए जबकि 33 लोगों की मौत हो गई.
– अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एक ही मामला सामने आया था और वह मरीज भी ठीक होकर घर लौट चुका है.
– असम में कोरोना वायरस के 43 केस. इसमें से 32 ठीक हुए और एक की मौत हुई.
– बिहार में कोरोना के 471 केस और 98 ठीक हुए. राज्‍य में तीन मौत हुई है.
– चंडीगढ़ में कोरोना के 88 केस. इसमें से 17 ठीक हुए और अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.
– छत्‍तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 43 केस इसमें से 36 मरीज ठीक हुए और राज्‍य में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.
– गोवा में कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आए थे और सभी ठीक हो चुके हैं.
-हरियाणा में कोरोना वायरस के 360 केस सामने आए, इसमें से 227 ठीक हुए और राज्‍य में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
– हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 40 मरीजों में से 30 ठीक हो चुके हैं जबकि राज्‍य में एक मरीज की मौत भी हुई है.
-जम्‍मू कश्‍मीर में कोरोना वायरस के 639 केस सामने आए. इसमें से 247 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
– झारखंड में कोरोना के 111 केस. इसमें से 20 ठीक हुए और 3 की मौत.
– कर्नाटक में कोरोना वायरस के 598 केस. इसमें से 255 ठीक हुए और 25 की मौत.
– केरल में कोरोना के 498 केस. इसमें से 392 ठीक हुए और 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
– लद्दाख में कोरोना वायरस के 22 केस. इसमें से 17 ठीक हो चुके हैं.
– मणिपुर में कोरोना वायरस के 22 केस और दोनों मरीज ठीक हो चुके हैं.
– मेघालय में कोरोना वायरस के 12 केस और अभी तक एक शख्‍स की मौत हो चुकी है.
– मिजोरम में कोरोना वायरस का एक केस
– ओडिशा में कोरोना वायरस के 154 केस. इसमें से 55 ठीक हुए और एक ने जान गंवा दी.
– पुडुचेरी में कोरोना के 8 केस. इसमें से 5 मरीज ठीक हुए.
– पंजाब में कोरोना वायरस के 772 केस और 20 ने गंवाई जान. अभी तक 112 मरीज ठीक हो चुके हैं.
– राजस्‍थान में कोरोना वायरस के 2666 केस और 1116 ने गंवाई जान. राज्‍य में अभी तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है.
– तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 2526 केस. इसमें से 1312 लोग ठीक हुए और 28 लोगों की मौत.
– तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1057 केस. इसमें से 441 लोग ठीक हुए और 26 लोगों ने गंवाई जान.
– त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 2 केस थे और दोनों ठीक हो चुके हैं.
– उत्‍तराखंड में कोरोना वायरस के 58 केस. इसमें से 37 ठीक हो चुके हैं.
– पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 795 केस और 139 लोग ठीक हुए. जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस के मामले 37776 हो गए हैं. इसमें से 26535 सक्रिय केस हैं जबकि 10018 लोग ठीक हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अभी तक 1223 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:-

देश में कोरोना का आंकड़ा 38 हजार के पास, 10 हजार से ज्यादा ठीक, अब तक 1223 मौत

नेवी चीफ बोले- खाड़ी देशों से भारतीयों को निकालने के लिए तैयार, आदेश का इंतजार



Source link

Related Articles

Back to top button