छत्तीसगढ़

आज “चतुर्थ चरण ” सैनिटेशन ड्राईव ” को लगभग पूरा कर लिया गया

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आज “चतुर्थ चरण ” सैनिटेशन ड्राईव ” को लगभग पूरा कर लिया गया है और आज मैंने पुरानी मंडी हनुमान मंदिर, सुक्राला माता मंदिर, अजय गारमेंट्स और उसके साथ वाली गली, बाबा सुर्गल मंदिर,, जैन बाज़ार , लिंक रोड ले कर पीर मीठा चौंक, ज़ावेद टॉल और साथ वाली गली, पीर खो, डीसी ऑफिस पुलिस नाका, पुलिस स्टेशन पीर मीठा सैकुलर रोड , और बाबा लाल जी चौंक इन सब एरिया को आप ऑनलाइन वीडियो में भी देख

 

 

सकते हैं , मैंने आज सुबह 11 बजे से ले कर 2 बजे तक साथ साथ रहकर अपनी पुरी ड्यूटी दी और सारे एरिया को सैनिटाईज करवाया !

 


इस सब के पीछे सोच यही संकल्प यही की मेरे वॉर्ड वासी और पुलिस विभाग के कर्मचारी स्वस्थ सुंदर और आरोग्य रहें !
अब मुझे पूरा विश्वास है की मेरे वॉर्ड वासी बिल्कुल सुरक्षित होंगे और किसी भी प्रकार का संक्रमण मेरे वॉर्ड वासियों को छू नहीं सकेगा !
आज इस चतुर्थ चरण सेवा कार्य को सुपरवाइजर रोमन की अध्यक्षता में संपन्न किया गया और इसको पुरा करने में , लक्की ,राहुल, बग्गी, अजय, चमन, विक्रम, ने पुरी ईमानदारी से पुरा किया जिसके लिए मैं इनका शुक्रगुजार हूं !
नरोत्तम शर्मा,
कॉरपोरेटर वॉर्ड न 3JMC.

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button