Uncategorized

कोंडागांव: विधायक के प्रयासों से बजट में मिले प्रावधानित कार्य

कोण्डागांव । कोंडागांव विधानसभा के अन्तर्गत कोण्डागांव विधायक माननीय मोहन मरकाम जी के प्रयासों से बजट में प्रावधानित कार्य –

जिला कोण्डागांव अन्तर्गत नवीन स्वीकृत थाना एरला का स्थल परिवर्तन कर ग्राम अनतपुर में थाना खोलने की स्वीकृति दी गई है ,कोण्डागांव जिले में प्रधान आरक्षक/आरक्षक के लिए ट्रांजिट हास्टल का निर्माण होगा । इस हेतु 100 लाख का प्रावधान किया गया है ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुनागांव, दहिकोंगा, लूभा, रांधना व शामपुर में 01-01 पद स्टाफ नर्स का पद सृजन ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र बागबेड़ा विकास खण्ड माकड़ी हेतु 29 लाख की लागत से भवन निर्माण का प्रावधान ।

बुनागांव से बांसगांव मार्ग पर किमी 15/6 में भंवरीडिह नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण लागत 770 लाख प्रावधान 154 लाख ।

एनएच 30 किमी 246 वनउसरी से माकड़ी मार्ग पर किमी 2/2 पर नारंगी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण लागत 530 लाख प्रावधान 106 लाख ।

पूर्व माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में उन्नयन

पूर्व माध्यमिक शाला उमरगांव विकास खण्ड माकड़ी

पूर्व माध्यमिक शाला माकड़ी विकास खण्ड कोण्डागांव
पूर्व माध्यमिक शाला का भवन निर्माण

माध्यमिक शाला महात्मा गांधी वार्ड विकास खण्ड कोण्डागांव लागत 11.48 लाख

माध्यमिक शाला अमरावती विकास खण्ड माकड़ी लागत 11.48 लाख

हाई स्कूल शाला भवन निर्माण

हाई स्कूल घोड़ागांव विकास खण्ड कोण्डागांव लागत 73.73 लाख

हाई स्कूल मालाकोट विकास खण्ड कोण्डागांव लागत 73.73 लाख

हाई स्कूल बागबेड़ा विकास खण्ड माकड़ी लागत 73.73 लाख

उ0मा0शाला भवन निर्माण

शासकीय उ0मा0शा0 बड़ेबेंदरी विकास खण्ड कोण्डागांव लागत 121.16 लाख

शासकीय उ0मा0शा0 मालगांव विकास खण्ड कोण्डागांव लागत 121.16 लाख

शासकीय उ0मा0शा0 संबलपुर विकास खण्ड कोण्डागांव लागत 121.16 लाख

शासकीय उ0मा0शा0 हीरापुर विकास खण्ड माकड़ी लागत 121.16 लाख

शासकीय उ0मा0शाव माकड़ी विकास खण्ड माकड़ी लागत 121.16 लाख

ग्राम छिनारी विकास खण्ड माकड़ी में पशु औषधालय भवन का निर्माण किया जाएगा ।

कोण्डागांव में सिविल न्यायाधीश वर्ग 2 कार्यालय की स्थापना

कोण्डागांव में जिला एवं अधीनस्थ न्यायालय में 01 नग न्यायिग भवन का निर्माण

कोण्डागांव में न्यायिक अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण

न्यायिक अधिकारी – बी टाईप 01, सी टाईप 01, डी टाईप 1, एफ टाईप 1, न्यायिक कर्मचारी – जी टाईप 11, एचृृ टाईप 35, आई टाईप 22

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button