दुर्गूकोंदल ब्लॉक में चल रहे रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य का निरीक्षण किया.

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-दुर्गूकोंदल ब्लॉक में चल रहे रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य का निरीक्षण किया..। कांकेर दुर्गूकोंदल देश दुनिया में वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस महामारी से लोग लाकडाऊन एवं 144 धारा लगा हुआ है जहां ग्रामीणों के आय के सभी साधन बंद हो गए हैं वहीं
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के लिए शासन के द्वारा गांव में छूट का प्रावधान किया गया है वहीं रोजगार गारंटी योजना कार्य शुरू होने से ग्रामीण मजदूरों को राहत मिली है तथा उनकी अर्थव्यवस्था एवं जिंदगी पटरी पर लौटी है विकासखंड
दुर्गुकोंडल में लाकडाऊन ढील होने के बाद से मनरेगा के कार्यों में तेजी आई है वही गांव में मनरेगा काम शुरू होने से मजदूरों के चेहरे खिल उठे हैं विकासखंड के कार्यक्रम अधिकारी प्रतिष्ठा ठाकुर ने विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों में
40 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम प्रारंभ हो चुकी है वही तीन कार्य उद्यानिकी विभाग उद्यान रोपणी भडारडिगी में कार्य प्रारंभ है वही रोजगार गारंटी के अंतर्गत 6000 मजदूरों को प्रतिदिन विकासखंड दुर्गुकोंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मिल रहा है जिसके तहत तालाब निर्माण नारवा डवरी गोठान नरवा प्रबंधन सड़क चेक डैम का कार्य किया जा रहा है जिसमें मजदूरी के रूप में ₹190 कि दर से दिया जा रहा है सुश्री प्रतिष्ठा ठाकुर ने रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य प्रारंभ हुए जिसे कार्यस्थल पर निरीक्षण ग्राम पंचायत हानपतरी करामाड एवं दोनो जगह का गोठान का निरीक्षण किया इसके अलावा कार्य के दौरान सिर्फ उन्हें शारीरिक दूरी नहीं बल्कि स्वच्छता के नियमों का भी पालन करना पढ़ रहा है साथी लॉक डाउन एवं 144 धारा के तहत शासन प्रशासन के नियमों का पालन किया जा रहा है सोशल डिस्टेंस 1 मीटर का फासला सैनिटाइजर हाथ धुवाई एवं मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मनरेगा के सभी मजदूरों को मास्क स्वच्छ भारत मिशन दुर्गूकोंदल एवं ग्राम पंचायतों के द्वारा मजदूरों को निशुल्क वितरण किया गया है मनरेगा के सभी मजदूरों को बांटा गया है और उन्हें मास्क लगाकर काम करने की समझाइश दी गई है मनरेगा कार्य स्थल पर साबुन और पानी रखा गया है ताकि वे थोड़ी थोड़ी देर में हाथ धो सके मजदूरों को एक दूसरे के बीच 1 मीटर से अधिक फासला रख कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं जो मजदूर कार्य कर रहे हैं उन्हें सप्ताह भर बाद मजदूरी प्रदान कर दी जाएगी इसके अलावा शासन प्रशासन के नियमों का पालन किया जा रहा है वही शेष पंचायतों में भी काम प्रारंभ की जाएगी वर्तमान में मनरेगा में काम प्रारंभ होने से लोगों में खुशी देखा जा रहा है साथ ही लोग भी प्रशासन की बातों का अवहेलना नहीं कर रहे हैं बल्कि नियमों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम अधिकारी प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया है कि मनरेगा के कार्य से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है और लोग लगन से काम में आ रहे हैं क्योंकि वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस के नाम से लोग काफी परेशान है जबकि क्षेत्र में लाकडाऊन एवं 144 धारा लगने से घर से बाहर नहीं निकलने रहे हैं मगर शासन प्रशासन के द्वारा नियम में ढील होने से रोजगार गारंटी कि काम में लोगों को मजदूरी दी जा रही है जिसे मजदूरों को राहत मिली है जिसे ग्रामीण काफी उत्साहित हैं उन्होंने आगे बताया कि और काम पंचायतों में स्वीकृत की जाएगी जिससे लोगों को काफी मात्रा में रोजगार मिलेगा।निरीक्षण के दौरान तकनीकी सहायक रोजगार सहायक मेट एव अन्य वाड पच जनप्रतिनिधियों उपथित थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100