शासकीय कार्यालयों को सेनेटाइजेशन करने के निर्देश कांकेर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के. एल. चौहान ने
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-शासकीय कार्यालयों को सेनेटाइजेशन करने के निर्देश
कांकेर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के. एल. चौहान ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों को सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दिये हैं। उन्हांने कहा कि कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 23 मार्च से लॉकडाउन होने के फलस्वरूप सभी शासकीय कार्यालयों में कार्य संपादित नहीं हो रहा है। निकट भविष्य में लॉकडाउन समाप्त होने पर समस्त कार्यालयों में शासकीय कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में आम नागरिकों का आवागमन प्रारंभ हो जाएगा, ऐसे स्थिति में आमजनों एवं अधिकारी कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय सहित अन्य मैदानी कार्यालयों में सेनेटाइजेशन किया जावे तथा पालन प्रतिवेदन 07 मई तक कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत किया जावे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100