मुरारी पारा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन
कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में 8 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू शिक्षक श्री सुखदेव भारद्वाज शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला में दर्ज 76 छात्र-छात्राओं में से 66 छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। शेष बचे हुए छात्र छात्राओं को 14 फरवरी को (माप अप दिवस पर) अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी| कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू श्री सुखदेव भारद्वाज एवं श्रीमती उत्तरा साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि क्रीमी के कारण बच्चे कुपोषित हो जाती है और खून की कमी होती है जिसके कारण हमेशा शरीर में थकावट रहती है संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा पहुचती है कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि हमें हमेशा अपने नाखूनों साफ और छोटे रखना चाहिए हमेशा, साफ पानी पीना चाहिए, खाना को ढक कर रखना चाहिए ,साफ पानी से फल व सब्जियों को धोना चाहिए ,अपने हाथ साबुन से धोकर विशेषकर खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से धोना चाहिए । अपने घरों एवं स्कूलों के आसपास साफ सुथरा रखना चाहिए हमेशा जूते पहन कर चलना चाहिए एवं खुले में शौच नहीं करना चाहिए तथा हमेशा शौचालय का उपयोग करना चाहिए ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008