लॉकडाउन में अगर आपका TV या AC खराब हो गया है तो सिर्फ एक कॉल पर मिलेगी मदद – new services started for 24 into 7 national video helpline where technicians give ways on phone to fix your bad appliances | business – News in Hindi
लॉकडाउन में अगर आपका TV या AC खराब हो गया है तो सिर्फ एक कॉल पर मिलेगी मदद
गर लॉकडाउन में आपका टीवी या एसी खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे. ना कोई इलेक्ट्रीशियन उपलब्ध है और ना ही बाजार खुले हैं. लेकिन कुछ कंपनियां इसका समाधान लेकर आई हैं.
ये भी पढ़ें:- बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?
सब चीजें हो गयी हैं ऑनलाइन
वैसे आप किसी फाइव स्टार होटल के खाने की रेसिपी चाहते हैं तो भी मदद आपके साथ है. कई बड़े शेफ इन दिनों वर्चुअल और पर्सनलाइज्ड कुकिंग क्लास गाइडेंस दे रहे हैं. यानी खाना आप ही बनाएंगे लेकिन इसमें मदद कोई फाइव स्टार शेफ करेगा. गाड़ी खरीदना भी वर्चुअल हो गया है. MG Motors समेत कई ऑटो कंपनियां इसकी तैयारी कर रही हैं. लॉकडाउन में काम करने का तरीका बदल रहा है और तकनीक के जरिए आपके ज्यादातर काम वर्चुअली पूरे हो रहे हैं.ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 5:53 PM IST