मृतक के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर पार किये 70 हजार, 48 घंटे में ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

02/05/2020 सबका संदेश/कोंडागांव- थाना विश्रामपुरी में दिनांक 29.04.2020 को शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी द्वारा लिखित शिकायत आवेदन दिया था, कि श्री मनीराम मण्डावी पिता बिजूराम निवासी गा्रम हरवेल के खाता क्रमांक 5039077213 से रमेश कोर्राम पिता तिरसू राम कोर्राम निवासी ग्राम कोरगांव एवं हेमलाल मरकाम पिता श्री लाखरी को फर्जी हस्ताक्षर करके निकासी का प्रयास करते हुये शाखा से पकड़ा गया है।
शाखा प्रबंधक द्वारा आशंका व्यक्त किया गया कि उक्त खाता से क्रमशः दिनांक 27.04.2020 को 10,000/- दिनांक 24.04.2020 को 20,000/- दिनांक 23.04.2020 को 20,000/- दिनांक 21.04.2020 को 20,000/- कुल रकम 70,000/- रूपये फर्जी तरीके से उनकी शाखा से निकाला गया है।
शिकायत पर कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, एवं उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना विश्रामपुरी में जॉच की गई। जांच में पाया गया कि मृतक शिक्षाकर्मी मनीराम मण्डावी ग्राम निवासी हरवेल की खून पसीने की कमाई जमा रकम को आरोपीगण रमेश कोर्राम चंपेश शोरी, हेमलाल मरकाम एवं रूपदेव मरकाम के द्वारा खाता क्रमांक 5039677213 से छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी से छलपूर्वक फर्जी तरीके से आपराधिक षडयंत्र कर कुटरचित दस्तावेज का उपयोग कर 70000 रूपये का आहरण कर अवैध लाभ प्राप्त किया गया है। जो कि भादवि के धारा 420, 467, 468, 471,120 बी के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी विश्रामपुरी, उपनिरीक्षक शशिभूषण पटेल, सउनि कंवलसिंह शोरी एवं अन्य स्टाफ की अहम् भूमिका रही है।