aarogya setu app is mandatory for all private and government emlpoyees know how it works | apps – News in Hindi


Aarogya Setu App
केंद्र ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर (private sector) में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है…
मंत्रालय ने कहा, ‘निजी और सार्वजनिक दोनों तरह से सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा. यह संबंधित संगठनों के प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि वे कर्मचारियों के बीच इस ऐप का 100% कवरेज सुनिश्चित करें.’
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये भी कहा है कि कोविड-19 कंटेनमेंट ज़ोन में रह रहे लोगों के लिए भी आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप इस्तेमाल करना ज़रूरी होगा.
कैसे काम करता है Aarogya Setu App?आरोग्य सेतु एक ट्रैकिंग ऐप है. इस ऐप में GPS सिस्टम और ब्लूटूथ के ज़रिए कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित मामलों को पता लगाने की सुविधा है. आरोग्य सेतु ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए बनाई गई है. ऐप यूज़र के फोन का ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यह ट्रैक करता है कि वह किसी COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है. इस ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं.
ऐप में एक चैटबॉट शामिल है जो कोरोनो वायरस पर आपके मूल प्रश्नों का जवाब देता है और यह निर्धारित करता है कि आप में कोरोना संक्रमन के लक्षण हैं या नहीं. यह भारत में प्रत्येक राज्य का हेल्पलाइन नंबर भी देता है.
सरकार से जुड़े सूत्रों ने News18 को इस बात की जानकारी दी है कि आरोग्य सेतु ऐप जल्द ही हर ने स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल होकर आएगा. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसार सरकार ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद भारत में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन में इस ऐप की प्री-इंस्टॉल सर्विस अनिवार्य करने की बात कही है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 4:35 PM IST