छत्तीसगढ़
गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति में आएगी तेज़ी पक्की सड़क बन कर तैयार
गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति में आएगी तेज़ी
पक्की सड़क बन कर तैयार
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है। इसलिये आवश्यक है कि प्रत्येक गांव को बारामासी सड़कों से जोड़ा जावे। नारायणपुर जिले के ग्राम बेडमाकोट से कोटूलपारा तक लगभग डेढ़
किलोमीटर सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है। यह सडक़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन कर तैयार हुई है। कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. राठौर ने जानकारी दी कि यह सड़क 1.4 किलोमीटर लम्बी है। इस पर लगभग 90 लाख रूपए की लागत आयी है।
बतादें कि कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने भी इस सड़क का अभी हाल में ही अवलोकन किया था और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। सड़क बन जाने से सबसे बड़ा फायदा गांवों को होगा। जहां छोटे किसान शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी फसल बेच पायेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सड़कों को सही रखना यानि अगर किसी तरह से सड़क खराब होती है तो उसकी भी समय पर मरम्मत होती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले (पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्र में 250 लोगों की आबादी वाले गांव) सड़क-संपर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़क से जोड़ना है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100