देश दुनिया

कोरोना वायरस: प्रियंका गांधी की मांग, PM केयर्स फंड का हो सरकारी ऑडिट -Priyanka gandhi demands govt audit for PM cares fund | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: प्रियंका गांधी की मांग, PM केयर्स फंड का हो सरकारी ऑडिट

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी ने कहा सरकारी महकमा सबसे 100-100 रुपये पीएम केयर्स कोष (PM Cares Fund) के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट भी हो

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि आम लोगों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में योगदान के तौर पर पैसे लिए जा रहे हैं. ऐसे में ‘पीएम केयर्स’ कोष (PM Cares Fund) का सरकारी ऑडिट होना चाहिए.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में लोगों से पीएम केयर्स कोष में 100-100 रुपये का योगदान देने से जुड़े जिला अधिकारी के एक कथित आदेश का हवाला देते हुए यह भी कहा कि देश के कई पूंजीपतियों के 68000 रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डालने का भी हिसाब होना चाहिए.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘एक सुझाव: जब जनता त्राहिमाम कर रही है, राशन, पानी, नकदी की किल्लत है, सरकारी महकमा सबसे 100-100 रुपये पीएम केयर्स कोष के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट भी हो.’ उन्होंने कहा, ‘देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए. संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है. इसमें जनता और सरकार दोनों की भलाई है.’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फंड को बनाते हुए कहा था कि कोविड-19 जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) की स्थापना की जा रही है और लोग उसमें दान करें.

ये भी पढ़ें:

लॉकडाउन: ASI ने कार रोकने को कहा तो चालक ने बोनट पर घसीटा, Video वायरल

लॉकडाउन के बीच RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, खाताधारकों के पैसे अटके

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 2:10 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button