छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, सरकार के आदेश पर ये बैंक दे रहा है मदद के लिए उधार पर पैसे – Bank of Baroda introduced special Covid Emergency Credit provide relief to small traders MSME Sector | business – News in Hindi


छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, सरकार के आदेश पर ये बैंक दे रहा है उधार पर पैसे!
लॉकडाउन से परेशान MSME सेक्टर को लोन रिस्ट्रक्चरिंग, क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी और ब्याज पेमेंट के लिए मोरटोरियम जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं.
बैंक की ब्याज पेमेंट के लिए मोरटोरियम देने की भी तैयारी
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल कोविड इमरजेंसी क्रेडिट स्कीम में छोटे कारोबारियों को लोन रिस्ट्रक्चरिंग का फायदा मिल पाएगा. इसमें कंपनियों की क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी की भी योजना है. बैंक की ब्याज पेमेंट के लिए मोरटोरियम देने की भी तैयारी है.
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! लॉकडाउन में 162.5 रुपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, जानें रेट्सलॉक डाउन से छोटे कारोबार को बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन से देश के MSMEs पर बहुत बुरा असर पड़ने की आशंका है. एमके ग्लोबल फाइनेंसियल सर्विसेज के मुताबिक ऐसे वक्त से निपटने के लिए एमएसएमई को सॉफ्ट लोन, कैश ट्रांसफर व लोन रिस्ट्रक्चरिंग की जरूरत है. दिहाड़ी कामगार के जीवन पर भी लॉक डाउन का बहुत बुरा असर होने वाला है. ट्रांसपोर्ट बंदी के कारण वे घर भी नहीं जा सकते. अर्थव्यवस्था में असंगठित क्षेत्र की एक बड़ा हिस्सेदारी है. यह क्षेत्र नोटबंदी और जीएसटी के झटके से अभी उबर भी नहीं पाया था कि अब कोरोना वायरस का नया संकट खड़ा हो गया. लॉक डाउन से छोटे कारोबार बंदी की कगार पर पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 12:37 PM IST